




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष करणी सिंह शेखावत एवं उपाध्यक्ष मधुसुदन के पदभार ग्रहण करने पर हनुमानगढ़ के अधिवक्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया। पूर्व बार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत, पूर्व न्यायाधीश महावीर स्वामी, पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोधा सिंह भाटी, हर घर तिरंगा अभियान के जिला संयोजक आशीष पारीक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हनीश ग्रोवर, लोक अभियोजक मनोज शर्मा, जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जांगू, पूर्व बार संघ सचिव राहुल बिस्सा, राहुल सारस्वत, विकास, बजरंग दल संयोजक कुलदीप नरूका व सुभाष खीचड़ ने करणी सिंह शेखावत व मधुसुदन को अधिवक्ता परिषद की जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

जिलाध्यक्ष करणी सिंह शेखावत ने कहा कि अधिवक्ता परिषद का उद्देश्य केवल संगठन का विस्तार करना नहीं है, बल्कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज लोकतंत्र की रीढ़ है और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। परिषद हमेशा अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

उन्होंने विश्वास जताया कि अधिवक्ता परिषद जिले के अधिवक्ताओं के हितों के साथ-साथ समाज में न्याय और कानून के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी कार्य करेगी। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने भी परिषद के नए पदाधिकारियों को भविष्य में बेहतर कार्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने संगठन की मजबूती, सामाजिक समरसता और अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प भी दोहराया।



