बेबी हैप्पी कॉलेज में इस डिग्री से यूथ को मिलेगी विदेशों में नौकरी

भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
हनुमानगढ़ जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार से संबद्ध अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने जंक्शन स्थित बीबी हैप्पी मॉडल पीजी कॉलेज को बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) संकाय संचालन की विधिवत मान्यता प्रदान की है। यह जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन, स्टाफ और विद्यार्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। यह उल्लेखनीय है कि बीसीए को पूर्व में राज्य सरकार व महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर से मान्यता प्राप्त थी, लेकिन अब एआईसीटीई से मिली मंजूरी के बाद इस पाठ्यक्रम की वैधता और भी सुदृढ़ हो गई है। इससे कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को विदेशों में भी नौकरी के अवसर सुलभ हो सकेंगे।
कॉलेज परिसर में इस उपलक्ष्य में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय और स्टाफ ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और एक-दूसरे को बधाई दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहा कि आज के समय में हर सरकारी दफ्तर में कंप्यूटर दक्षता आवश्यक हो गई है। अधिकांश सरकारी भर्तियों में कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जा रही है। ऐसे में बीसीए युवाओं के लिए करियर का एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है।
डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा, ‘हमारी कोशिश हमेशा यह रही है कि कॉलेज से सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि वह कौशल भी मिले जिससे विद्यार्थी अपने करियर की दिशा तय कर सकें। तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ हम छात्रों को उनके व्यक्तित्व विकास, इंडस्ट्री इंटरफेस और रोजगार के क्षेत्र में भी मार्गदर्शन दे रहे हैं।’
चेयरमैन आशीष विजय ने भी बीसीए को युवाओं के लिए आईटी सेक्टर में उज्जवल भविष्य का मार्ग बताया। उन्होंने कहा, ‘बेबी हैप्पी कॉलेज में तकनीकी शिक्षा के लिए श्रेष्ठ संसाधन उपलब्ध हैं। यही वजह है कि हमारे छात्र आत्मविश्वास से भरपूर रहते हैं और देशभर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेते हैं। साथ ही डिजिटल इंडिया के निर्माण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।’
वाइस प्रिंसिपिल डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बीसीए के साथ-साथ छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, सिस्टम एनालिसिस जैसे क्षेत्रों में भी व्यावसायिक दक्षता प्रदान की जाएगी। इससे उन्हें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
इस अवसर पर प्रशासक परमानंद सैनी, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, व्याख्याता राजकुमार अरोड़ा, कपिल मोंगा, बलविंदर सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहाकि बीबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज को बीसीए कोर्स के लिए एआईसीटीई से मान्यता मिलना जिले के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे न केवल युवाओं को करियर के नए विकल्प मिलेंगे, बल्कि हनुमानगढ़ को एक तकनीकी शिक्षा के केंद्र के रूप में नई पहचान भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *