भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक फिर गुस्से में हैं। उनका कहना है कि भजनलाल सरकार ने शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने का काम करने के लिए कुछ नियम बनाए लेकिन अधिकारियों ने उसमें फेरबदल कर मनमाने ढंग से आदेश जारी किए। इसका वे विरोध कर रहे हैं। निजी शिक्षण संस्था संघ की बैठक जंक्शन सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक भवन में प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल जुनेजा व जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता मे हुई। प्रतिनिधियों ने कहाकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से निजी विद्यालयों के विरुद्ध जारी मनमाने आदेश जारी करने पर निजी शिक्षण संस्थानों में रोष है।
बाद में स्कूल संचालक कलेक्ट्रेट पहुंचे और पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की और से निजी विद्यालयों के विरुद्ध जारी मनमाने आदेश जारी करने पर निजी शिक्षण संस्थानों में रोष है। प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि हाल ही में राज्य के सभी निजी विद्यालयों को हैरान एवं परेशान करने के उद्देश्य से जांच के आदेश जारी किए है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने निजी विद्यालयों की स्वायत्ता में बिना किसी कारण के हस्तक्षेप नहीं करने के लिए निर्देशित किया हुआ है। राज्य के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा देना सरकार का दायित्व है जिसे पूरा करने में निजी विद्यालय कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी नए-नए आदेश निकालकर विद्यार्थियों को परेशान कर रहा है। परीक्षा के समय में ऐसे आदेश निकालना निंदनीय है। एक ओर जहां केंद्र सरकार ओपन बुक परीक्षा लागू करने जा रही है वहीं राज्य सरकार और बोर्ड विद्यार्थियों को मानसिक रूप से परेशान कर रही है।
ज्ञापन में निजी विद्यालय संचालकों ने सरकार का ेचेतावनी दी कि यदि विवादित आदेश वापस नहीं लिए गए तो प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन होगा। जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। जिला मंत्री अशोक सुथार ने कहा कि इस संबंध में सभी तहसीलों पर स्थानीय विधायकों, भाजपा प्रत्याशियों जिला अध्यक्षों प्रभारी को ज्ञापन देकर सरकार तक मांग पहुंचाई जाएगी व सोमवार को जयपुर में शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। जिला महासचिव भारत भूषण कौशिक ने स्कूल संचालकों का आभार व्यक्त किया और एकजुट संगठित रहकर इस लड़ाई को लड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर रामेश्वर गिला, राजाराम कस्वा, हरचरण सिंह, भागीरथ सेन, महावीर शर्मा, बलबीर राहड़, राजेश मिड्ढा ,अनिल गोदारा, श्रीभगवान गोदारा, मदन गोपाल शर्मा, जेपी दूधवाला, दलीप भारद्वाज, अनिरुद्ध शर्मा, रंजीत ढिल्लों, विवेक भार्गव शिंटू मिश्रा एवं सैकड़ो निजी स्कूल संचालक मौजूद रहे।
बहुत बहुत आभार