




भटनेर पोस्ट डेस्क.
महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति की ओर से बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सरस्वती पूजन एवं अध्ययन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञान, शिक्षा और संस्कारों के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों को नई ऊर्जा व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।

मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, विद्यालय की प्रिंसिपल योजनारानी तथा समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बच्चों के साथ विधिवत सरस्वती पूजन कर किया गया। इसके पश्चात समिति द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बसंत पंचमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे निडर होकर रहें और किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या शोषण को सहन न करें। ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत बाल कल्याण विभाग या विश्वसनीय व्यक्तियों को जानकारी दें। उन्होंने बच्चों को आत्मविश्वासी बनने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका सामाजिक महत्व भी अत्यंत व्यापक है। यह पर्व समाज में आपसी मेल-जोल, भाईचारे और सकारात्मक सोच की भावना को बढ़ाता है। यह अज्ञानता को दूर कर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने का प्रतीक है तथा प्रकृति की सुंदरता और उसके महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बच्चों को अध्ययन सामग्री का वितरण इस उद्देश्य से किया गया है कि वे नई ऊर्जा, उत्साह और समर्पण के साथ ज्ञानार्जन करें तथा अपने जीवन में सदमार्ग पर चलते हुए परिश्रम को अपना मूल मंत्र बनाएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति की उपाध्यक्ष अनुपमा विजय, सचिव मोनिका जिंदल, कोषाध्यक्ष रेखा बंसल, संगठन मंत्री वनिता सिंगला, सह संगठन मंत्री लीजा गोयल, कोमल कुमार अग्रवाल, विद्यालय की प्रिंसिपल योजनारानी, अध्यापक अनिल कुमार, दारा सिंह, जगतपाल सिंह सहित अन्य सदस्यगण एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।






