भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 12 में विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां और पार्षद तरुण विजय ने करीब एक करोड़ की लागत से प्रस्तावित पार्क की आधारशिला रखी। इस उपलक्ष्य में वार्ड के नागरिकों की ओर से विधायक, सभापति और पार्षद का नागरिक अभिनंदन किया गया। वार्डवासियों ने जनप्रतिनिधियों को साफा बांधा और 50 किलो फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया। समारोह में मास्टर भगवानदास गुप्ता, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, गुरदीप चहल, गुरदीप सिंह बब्बी, सुरेश धमीजा, संजय सांसी, सुनील अमलानी, गुरप्रीत मान, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, गौरव जैन, सौरभ शर्मा, जगदीप विक्की, अशोक गोरी, रमेश कण्डा, नारायण नायक, सिंगाराम भाट, डॉ. देवीलाल, शेर सिंह लांबा, झाबरमल बागड़ी, प्रहलाद जांगिड़, महेंद्र सोरगर, विजय भाट, ओमप्रकाश जिंदल, मोहर सिंह चौधरी, राज कुमार महला, सरजीत निमिवाल, रवि बाबरी, शंकर भाटी, संपत, राकेश बघेल, कश्मीरीलाल, सोहन सिंह राजावत, भीमसिंह राजपूत, शिवशंकर शर्मा सहित काफी संख्या में नागरिकों ने शिरकत की।
विधायक गणेशराज बंसल ने कहाकि पूरे शहर में किसी पार्क के शिलान्यास समारोह में इतनी भीड़ नहीं देखी गई। इससे साबित होता है कि पार्षद तरुण विजय कितने लोकप्रिय हैं। तरुण विजय ने छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पार्षद की इच्छाशक्ति का परिणाम है कि तमाम बाधाओं को दूर करते हुए आज इस जगह पर पार्क का निर्माण हो रहा है। विधायक ने कहाकि अपने इलाके को सुंदर और सुविधायुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है।
सभापति सुमित रणवां ने कहाकि वार्ड नंबर 12 का चहुंमुखी विकास करवाया गया है। इसका श्रेय पार्षद तरुण विजय को जाता है क्योंकि ये हमेशा अपने वार्ड के विकास को लेकर सजग नजर आते हैं। पार्क की जगह को लेकर कुछ दिक्कतें आईं तो पार्षद तरुण विजय ने समाधान खोजने के लिए हम सबको मजबूर कर दिया। आखिरकार पार्क का काम पूरा हो रहा है।
पार्षद तरुण विजय ने कहाकि पांच साल पहले जब चुनाव हुए तो वार्डवासियों ने बेहतर वार्ड का सपना देखा था। मैंने बतौर पार्षद उस सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विकास करवाने में दिक्कतें आती हैं, अगर मन साफ हो तो रास्ते भी निकल जाते हैं। जब पार्क बनवाने की बात कही तो विपक्षी लोग मजाक उड़ाते थे। कहते थे कि यह असंभव है। वार्ड 12 में पार्क का निर्माण हो ही नहीं सकता। उसी वक्त हमने इसे चुनौती के रूप में लिया और विधायक और सभापति से बात कर इसे संभव कर दिखाया। पार्षद तरुण विजय ने कहाकि वार्ड नंबर 12 आज उपेक्षित नहीं है, सबकी नजर इस वार्ड पर रहती है। कमोबेश सारी सड़कें पक्की हैं, गंदे पानी की निकासी के लिए पक्की नालियां हैं। रोशनी की समुचित व्यवस्था है। पार्क की कमी थी, वह भी पूरी हो गई।
सबने की तरुण विजय की तारीफ
समारोह में वार्ड के प्रबुद्ध लोगों ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने पार्षद तरुण विजय की कार्यशैली और व्यवहारकुशलता की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहाकि जिस उम्मीद के साथ हमने तरुण विजय को पार्षद चुना था, वे उन उम्मीदों पर खरे उतरे हैं या यूं कहिए कि उम्मीदों से कहीं अधिक विकास करवाए हैं। हमें खुशी है कि हमारे पार्षद तरुण विजय न सिर्फ नगरपरिषद, प्रशासन बल्कि सरकार तक पहंुच रखते हैं। इस वजह से वाजिब काम रूक नहीं सकते। राजकुमार महला ने कहाकि तरुण विजय ने विकास कार्यों का ऐसा रिकार्ड बनाया है जिसे तोड़ना तो दूर की बात वहां तक पहुंचना भी किसी और के लिए मुश्किल है।
सुंदर और सुविधायुक्त होगा पार्क
पार्षद तरुण विजय ने कहाकि वार्ड नंबर 12 में निर्माणाधीन पार्क न सिर्फ सुंदर बल्कि जनता के लिए सुविधायुक्त भी होगा। चारदिवासी, फुटपाथ व ग्रिल आदि लगने के बाद इसके सौंदर्यकरण पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही बच्चों के लिए खेल सामग्री मुहैया करवाई जाएगी। झूले आदि की समुचित व्यवस्था होगी। यूथ के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे अपनी सेहत को लेकर सजग रहें। पार्षद ने विधायक, सभापति सहित नगरपरिषद की पूरी टीम और नागरिकों का आभा जताया।