






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
विनीत मैमोरियल फाउंडेशन, हनुमानगढ़ की ओर से 101वां विशाल निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर दुर्गा मन्दिर धर्मशाला, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित किया गया। शिविर की विधिवत शुरुआत होम्योपैथी के जनक डॉ. सेमुअल हनिमेन एवं स्व. विनीत शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर विधायक गणेशराज बंसल ने की।

विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि विनीत मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं। शिविर में प्रसिद्ध होम्यो फिजिशियन एवं टांटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर के वाइस प्रिसिपल डॉ. प्रणव चक्रवर्ती, रोहतक के प्रसिद्ध डॉ. अनिल शर्मा, जयपुर से डॉ. अशोक लाडूना, बीकानेर से डॉ. त्रिलोक शर्मा, डॉ. अजय शर्मा, विनीत होम्योपैथिक चैरिटेबल क्लिनिक, हनुमानगढ़ के प्रभारी चिकित्सक डॉ. सुरेश कुमार ने अपनी सेवाएँ दी।

शिविर में पुराने असाध्य चर्म रोग, श्वास रोग, गुर्दे संबंधी रोग, पुरानी खांसी, बुखार, जुकाम आदि बीमारियों से पीड़ित 211 मरीजों को इलाज उपलब्ध करवाकर दवाइयां भी निशुल्क दी गई। साथ ही राज पैथ लेब, हनुमानगढ़ द्वारा सभी मरीजों की निशुल्क बीपी, शुगर की जाँच की गई।

इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद जोशी, दुर्गाप्रसाद शर्मा, छगनलाल जोशी, पोषण कुमार शर्मा, हरीश नागपाल, मनीष लम्मानी आदि उपस्थित रहे। फाउंडेशन के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह संस्था वर्ष 1997 से होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार- प्रसार हेतु कृत संकल्प है। फाउंडेशन द्वारा इससे पूर्व 100 चिकित्सा शिविर एवं 21 प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। विनीत मैमोरियल फाउंडेशन की तरफ से रघुवीर शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, गौरव शर्मा, लक्ष्य शर्मा ने डॉक्टर्स की टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया।






