विजय सिंह चौहान बोले-मातृभूमि के लिए बलिदान का प्रतीक हैं प्रताप

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में टाउन क्षेत्र से एक विशाल प्रताप रैली निकाली गई, जिसका स्वागत जंक्शन के लाल चौक स्थित एफसीआई गोदाम के पास बड़े ही उत्साह और गरिमामय तरीके से किया गया। यह स्वागत कार्यक्रम एडवोकेट विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें 36 कौम के लोगों ने सहभागिता निभाई। स्वागत स्थल पर रैली में शामिल प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा की गई और उन्हें गर्मी से राहत देने के लिए कोल्ड ड्रिंक, नींबू पानी, जीरा पानी व ठंडा जल वितरित किया गया। भीषण गर्मी के बीच यह सेवा कार्य रैली में शामिल लोगों के लिए राहत का कारण बना और सभी ने आयोजकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल एक शूरवीर योद्धा ही नहीं, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और मातृभूमि के लिए बलिदान का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा और समाज कल्याण के कार्यों में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रद्युम्न सिंह परमार, एडवोकेट दिनेश दाधीच, एडवोकेट विजय गोंद, उदयवीर सिंह तंवर, शिशुपाल सिंह, काले खान, जुल्फिकार अली, दयाल कुमार, अमित राजपूत, प्रधान दर्शन सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, विनीत बंसल, कृष्ण कुमार पेंटर, कुलदीप चहर, रामस्वरूप भाटी, विक्रम सिंह शेखावत एवं चंदन सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *