




भटनेर पोस्ट डेस्क.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के छोटे से गांव बोलांवाली की बेटी पूर्वा चौधरी ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से न केवल परिवार का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024 के परिणामों में पूर्वा ने 533वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।
पूर्वा के पिता ओपी सहारण राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं और वर्तमान में कोटपूतली में अपर जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां विकास चौधरी गृहिणी हैं, जिन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ पूर्वा की पढ़ाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिता प्रशासनिक सेवा की व्यस्तताओं में रहते हुए भी हमेशा बेटी को प्रेरित करते रहे, लेकिन पूर्वा मानती हैं कि उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनकी मां का है, जिन्होंने हर मोड़ पर उनका साथ दिया और पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल प्रदान किया।
परिवार में दो बेटियों में पूर्वा बड़ी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के सेंट ज़ेवियर स्कूल में हुई, जबकि उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
पूर्वा के चयन की खबर मिलते ही गांव बोलांवाली में खुशी की लहर दौड़ गई। जाट समाज समिति के वरिष्ठ सदस्य कपिल सहारण ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और कहा, ‘पूर्वा चौधरी ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर बेटियों को अवसर मिले और परिवार का समर्थन हो, तो वे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं। वह आज की पीढ़ी की बेटियों के लिए एक आदर्श और प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं।’
पूर्वा की इस उपलब्धि ने हनुमानगढ़ जिले को गर्व की अनुभूति कराई है और यह साबित किया है कि बाकी युवा भी कड़ी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

