स्वागत में उमड़ा शहर, यूपीएससी चयनित डॉ. अजीत दफ्तरी ने यूथ को दिया सक्सेस मंत्र

भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड निवासी और यूपीएससी में 371वीं रैंक प्राप्त करने वाले डॉ. अजीत दफ्तरी का भव्य स्वागत किया गया। यह उनके लिए खास दिन था, क्योंकि वह पहली बार अपनी सफलता के बाद हनुमानगढ़ लौटे थे। उनके आगमन पर शहरवासियों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।
शहर में स्वागत की शुरुआत टाउन सैन्ट्रल पार्क के पास हुई, जहाँ व्यापारी नेता हरीश दफ्तरी के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच डॉ. अजीत दफ्तरी का स्वागत किया गया। इसके बाद उनका स्वागत जंक्शन भारत माता चौक, भगत सिंह चौक, एनपीएस स्कूल और हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य स्थानों पर हुआ। इस अवसर पर उनके परिवार, दोस्तों, और शिक्षकों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद थे, जिन्होंने उनका अभिनंदन किया और उनकी सफलता को सराहा।
डॉ. अजीत दफ्तरी ने यूपीएससी में 371वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि जिले और विद्यालय को भी गर्व महसूस कराया है। उनकी सफलता से हनुमानगढ़ के युवाओं को प्रेरणा मिल रही है, और यह संदेश दिया जा रहा है कि यदि मेहनत, लगन और संघर्ष की भावना हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।
एनपीएस स्कूल में विद्यालय प्रबंधक समिति के निदेशक अजय गर्ग और कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया के नेतृत्व में डॉ. अजीत का स्वागत विशेष रूप से शानदार रहा। स्कूल के बच्चों और स्टाफ ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य करके अपनी खुशी का इज़हार किया। इस दौरान विद्यालय के अधिकारियों ने डॉ. अजीत की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि वह अब विद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।


विद्यालय के निदेशक अजय गर्ग ने कहा, “अजीत ने हमेशा अपने नाम के अनुरूप हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है, चाहे वह यूपीएससी हो या एमबीबीएस। वह न केवल अपने परिवार का, बल्कि हनुमानगढ़ जिले और विद्यालय का नाम भी रोशन कर रहे हैं।” कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया ने कहा, ‘अजीत अब नेशनल पब्लिक स्कूल के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। उनके जैसे छात्रों के सफल उदाहरण से हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में और भी छात्र इस तरह की सफलता प्राप्त करेंगे।’
अजीत के पिता पंकज दफतरी, माता राजलक्ष्मी दफतरी ने कहा, “अजीत की सफलता का राज उनकी शिक्षा के प्रति गहरी रुचि और मेहनत में छिपा है। उन्होंने बचपन से ही शिक्षा के प्रति अपनी लगन को प्रदर्शित किया और इसी कारण वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।”
अपनी सफलता का श्रेय डॉ. अजीत दफ्तरी ने अपने माता-पिता, परिवार और गुरूजनों को दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार में कोई भी सिविल सर्विस में नहीं था, और मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने सिविल सर्विस में सफलता हासिल की है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण मेरे परिवार का निरंतर प्रोत्साहन और तनाव मुक्त माहौल था।’


अजीत ने अपने युवा साथियों को सफलता का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा, ‘जीवन में कभी भी शॉर्टकट सफलता की ओर नहीं ले जाते। सफलता प्राप्त करने के लिए लगन, मेहनत, परिश्रम और ध्यान केंद्रित करना बेहद आवश्यक है। जो लोग शॉर्टकट की ओर दौड़ते हैं, वे केवल रास्ता पूरा करने की कोशिश करते हैं, न कि सफल होने की।’
इसके बाद डॉ. अजीत दफ्तरी का हाउसिंग बोर्ड में भी जोरदार स्वागत हुआ। व्यापारी नेता हरीश दफ्तरी ने कहा, ‘अजीत बचपन से ही अपने परिवार के अन्य बच्चों में सबसे होशियार रहा है। उसने अपनी मेहनत और लगन से न केवल यूपीएससी की परीक्षा को दूसरे प्रयास में पास किया, बल्कि इस दौरान अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई भी जयपुर से पूरी की।’
हरीश दफ्तरी ने कहा, ‘हमारा पूरा यकीन है कि अजीत की सफलता से प्रेरित होकर हनुमानगढ़ के अन्य युवा भी शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे और बड़े एग्जाम्स क्लियर करेंगे।’
इस मौके पर अर्न्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, अनिल सिंह राठौड़, अनिल चिन्दा, रिषभ चौरड़िया, पंकज दफतरी, राजलक्ष्मी दफतरी, प्रतीक, प्रेम जैन, उन्नति, रजत तंवर, मेहूल, प्रकाश जैन, सुभाष जैन, अजय गर्ग, वीरेन्द्र सैनी, अली हसन सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *