




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की 20 वी अंतरमहाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग का आयोजन स्थानीय रयान कॉलेज फ़ॉर हायर एजुकेशन समारोह पूर्वक सम्पन हुआ। महाविद्यालय डीपीई सुनील प्रजापत ने बताया कि फाइनल मैच स्थानीय व्यापार मंडल स्नातकोत्तर महाविद्यालय और रयान कॉलेज के मध्य खेला गया, जिसमे व्यापार मंडल कॉलेज की टीम विजेता और रयान कॉलेज की टीम उपविजेता रही। विश्वविद्यालय चैंपियनशिप व्यापार मंडल कॉलेज के नाम रही।।

समापन समारोह अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष व पूर्व एक्सईएन सुभाष बंसल, भाजपा नेता सुरेन्द जलंधरा, पूर्व उपसभापति नगरपरिषद कालूराम शर्मा व पूर्व पार्षद गौरव जैन थे। महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ सन्तोष राजपुरोहित, उपप्राचार्य अनिल शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।





