




भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ टाउन के पास स्थित टाइम्स एजुकेशनल ग्रुप ने अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल संस्थान की शैक्षणिक यात्रा का उत्सव था, बल्कि शिक्षा, संस्कार और सामाजिक दायित्व के मूल्यों को पुनः रेखांकित करने वाला अवसर भी बना।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, कालूराम गोदारा, विनोद बिश्नोई, राजीव सिहाग (संगरिया), बीटू थीरेजा, एचडीएफसी बैंक के चीफ लालचंद, गौशाला अध्यक्ष हरबंसलाल तथा साधु मान (गुरुसर) ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिसके बाद संपूर्ण वातावरण उत्सव और उल्लास से भर गया।

वार्षिकोत्सव में कॉलेज एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणेश वंदना से शुरू हुई प्रस्तुतियों की श्रृंखला में राजस्थानी एवं पंजाबी गीतों पर आधारित नृत्य, समूह गायन, ड्रामा और नाटक शामिल रहे। विद्यार्थियों की मासूमियत, आत्मविश्वास और मंचीय अनुशासन ने यह साबित कर दिया कि टाइम्स एजुकेशनल ग्रुप केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास पर विश्वास रखता है। नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति, प्रेम और सामाजिक सौहार्द का संदेश प्रभावी ढंग से दिया गया।

कार्यक्रम का सबसे प्रेरणादायी और विचारोत्तेजक पक्ष संस्था के चेयरमैन डॉ. सागर मल लड्ढा का उद्बोधन रहा। अपने संबोधन में उन्होंने 25 वर्षों की यात्रा को स्मरण करते हुए कहा कि टाइम्स एजुकेशनल ग्रुप की नींव केवल इमारतों पर नहीं, बल्कि मूल्यों, अनुशासन और निरंतर परिश्रम पर रखी गई है। डॉ. लड्ढा ने शिक्षकों को ‘शिल्पकार’ बताते हुए कहा कि शिक्षक ही वह शक्ति हैं जो बच्चों के भविष्य को आकार देती है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि जीवन में संघर्ष से घबराने की बजाय उसे अवसर के रूप में देखें, क्योंकि संघर्ष ही सफलता की सच्ची प्रयोगशाला होता है।

डॉ. सागर मल लड्ढा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि अच्छे इंसान बनाना है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे तकनीक, ज्ञान और संस्कारकृतीनों को संतुलित रखते हुए आगे बढ़ें और समाज के लिए उपयोगी बनें। उनका भाषण पूरे समारोह में प्रेरणा का केंद्र बना और बार-बार तालियों की गूंज सुनाई दी।
संस्था के निदेशक गोपाल किशन लड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी क्षेत्र में उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों की चर्चा होती है, तो टाइम्स एजुकेशनल ग्रुप का नाम गर्व से लिया जाता है। यह उपलब्धि शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।

इससे पहले संस्था के कोषाध्यक्ष कपिल लड्ढा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों और भावी योजनाओं का विस्तृत विवरण रखा। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में संस्थान गुणवत्ता, नवाचार और आधुनिक शिक्षा पद्धतियों को और मजबूत करेगा। समारोह के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर. पी. जांगू, फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य अश्विनी शर्मा, स्कूल प्राचार्या नेहा शर्मा सहित कॉलेज एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कुल मिलाकर टाइम्स एजुकेशनल ग्रुप की सिल्वर जुबली न केवल अतीत की उपलब्धियों का उत्सव थी, बल्कि भविष्य के लिए एक सशक्त संकल्प भी, कि शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान आगे भी गुणवत्ता और संस्कार का पर्याय बना रहेगा।



