


भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशाल दास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार यानी 25 जुलाई को एमडी मेडिसन और हॉस्पिटल के एचओडी डॉ. अजय जुनेजा मरीजों को मधुमेह, धड़कन, नब्ज, रक्तचाप आदि बीमारियों के सम्बन्ध में निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देंगे। इस मौके पर नामात्र शुल्क पर जांचें भी की जाएँगी। इसी श्रृंखला में रविवार को डॉ अंकित नारंग हड्डी रोग विशेषज्ञ, सोमवार को डॉ. ममता बंसल, स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ अपनी बेहतरीन सेवाएं देंगे। मरीजों को ओपीडी की सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान की जाएँगी।
श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। इन निःशुल्क लगने वाले शिविरों से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए। आर्थिक तंगी के कारण चुपचाप कष्ट झेलने वाले कई लोगों के लिए, ये मुफ़्त जांच और लेब जांच और दवाईयों पर रियायती सेवाएँ सिर्फ़ इलाज नहीं, बल्कि जीवन रेखाएँ हैं। जुनेजा ने बताया कि आस पास के गाँवो से मरीजो को लाने ले जाने के लिए निःशुल्क यातायात सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्देश्य आमजन सहित जरूरतमंद व इलाज करवाने में असमर्थ परिवारों के सदस्यों को बेहतरीन चिकित्सकीय लाभ के साथ इलाज भी देना हैं ताकि आर्थिक तंगी के चलते व इलाज की कमी के आभाव में कोई परिवार अपने किसी सदस्य को न खोए। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को भी एमडी मेडिसन डॉ. अजय जुनेजा, डॉ अंकित नारंग हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. ममता बंसल स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क चिकित्सकीय शिविर में अपनी सेवाएं दी गई थी। पिछले सप्ताह लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में जिले के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैंकड़ों मरीज लाभाविंत हुए। जिसे देखते हुए एसकेडी हॉस्पिटल प्रबन्धन ने इन्हें स्थाई करने का निर्णय लिया है।
