



भटनेर पोस्ट डेस्क.
राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को विशेष उल्लेख प्रस्ताव 295 के तहत हनुमानगढ़ से विधायक गणेशराज बंसल ने जिले में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और आर्म्स लाइसेंस प्रक्रिया की जटिलता का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि जिले में गैंगस्टरों द्वारा व्यापारियों को खुलेआम जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और फिरौती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। विधायक बंसल ने सदन को बताया कि हनुमानगढ़ जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते आपराधिक घटनाओं में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है। चोरी, लूट, धमकी और फिरौती जैसी वारदातों से आम नागरिक खुद को असहाय महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता में हैं।

गणेशराज बंसल ने स्पष्ट कहा कि ऐसे माहौल में जरूरतमंद और खतरे में रह रहे लोगों को आर्म्स लाइसेंस की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लाइसेंस जारी करने में जरूरत से ज्यादा संकोचपूर्ण रवैया अपना रहा है, जो वर्तमान परिस्थितियों में उचित नहीं है। विधायक ने कहा कि जब अपराधी बेखौफ होकर धमकियां दे रहे हैं, तब आमजन को आत्मरक्षा के अधिकार से वंचित रखना अन्याय है। उन्होंने कहा कि जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने की बढ़ती घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। ऐसे मामलों में पीड़ित व्यक्ति के पास अपनी सुरक्षा के लिए सीमित विकल्प रह जाते हैं। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों को वास्तविक खतरा है, उन्हें बिना अनावश्यक देरी के आर्म्स लाइसेंस जारी किए जाएं, ताकि वे अपनी जान-माल की सुरक्षा कर सकें।

विधायक बंसल ने सुझाव दिया कि आर्म्स लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए प्रशासन को कठोर अपराधियों के खिलाफ सख्ती और आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। आत्मरक्षा के लिए लाइसेंस देना अपराध को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि कानून के दायरे में रहकर सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सदन में अपनी बात रखते हुए गणेशराज बंसल ने मुख्यमंत्री का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित किया।

उन्होंने आग्रह किया कि राज्य सरकार हनुमानगढ़ जैसे संवेदनशील जिलों में अपराध की स्थिति की समीक्षा करे और आर्म्स लाइसेंस से जुड़े नियमों में व्यावहारिक शिथिलता प्रदान करे। साथ ही, नशे के अवैध कारोबार और गैंगस्टर गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई कर जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जाए। विधायक ने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भय का यह माहौल और गहराएगा। आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसके लिए त्वरित व प्रभावी निर्णय आवश्यक हैं।







