



भटनेर पोस्ट डेस्क.
टाउन रोड स्थित शनि मंदिर परिसर में अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष मिताली अग्रवाल के नेतृत्व में भंडारे का भव्य आयोजन किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही और माहौल पूरी तरह धार्मिक और सामाजिक सद्भाव से सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डॉ. शिवानी गर्ग, संगठन मंत्री प्रीति गुप्ता, प्रचार मंत्री निशा मित्तल, कार्यसमिति सदस्य अंजली बंसल और रेनू गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहीं। पूरी टीम ने व्यवस्थाओं को बारीकी से संभाला। चाहे प्रसाद वितरण हो, श्रद्धालुओं की सुविधा हो या साफ-सफाई, हर मोर्चे पर महिला सदस्यों ने अनुशासन और सेवा भावना की मिसाल पेश की।

जिलाध्यक्ष मिताली अग्रवाल ने कहा कि सेवा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारा नैतिक दायित्व है। हमारी संस्कृति में भोजन, प्रसाद और सेवा का एक विशेष स्थान है। आज जिस भाव से हमारी बहनों ने एकजुट होकर यह आयोजन किया है, वह समाज में प्रेरणा देने वाला उदाहरण है। महिला शक्ति जब संगठित होकर काम करती है, तो हर आयोजन अपने आप सफल और प्रभावी बन जाता है। हमारा उद्देश्य केवल भंडारा करना नहीं, बल्कि आपसी सहयोग, भाईचारा और संस्कारों की भावना को आगे बढ़ाना है।’

मिताली अग्रवाल ने कहा कि महिला सम्मेलन आगे भी सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहेगा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। दिनभर चले भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और शांत, स्नेहपूर्ण माहौल का आनंद लिया। आयोजन के अंत तक पूरे परिसर में सेवा, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा की विशेष झलक दिखाई दी, जिसने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।



