






भटनेर पोस्ट डेस्क.
ग्रामीण रोजगार की रीढ़ मानी जाने वाली मनरेगा को बचाने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के संकल्प के साथ कांग्रेस सेवादल ने हनुमानगढ़ में शक्ति प्रदर्शन किया। सेवादल जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक की अध्यक्षता में आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम एवं सदस्यता अभियान की बैठक में संगठन विस्तार, चुनावी तैयारी और कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर साफ और दो टूक संदेश दिया गया, सेवादल मैदान में है और पीछे हटने वाला नहीं।

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक की अध्यक्षता में मनरेगा बचाओ संग्राम एवं सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवादल के राजस्थान प्रभारी गोविंद भाई पटेल रहे। बैठक में राजस्थान प्रभारी ज्योति खन्ना, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष कमल कल्ला, संभाग प्रभारी विमल भाटी, गंगानगर जिलाध्यक्ष मृदुल कामरा, पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा, कृष्ण नेहरा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल जमीन से जुड़ा संगठन है और मनरेगा को बचाने में सेवादल कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना को वर्तमान केंद्र सरकार चरणबद्ध तरीके से कमजोर कर रही है। पहले जहां केंद्र सरकार 90 प्रतिशत खर्च वहन करती थी, वहीं अब इसे घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है, जो योजना को खत्म करने की साजिश का संकेत है।

राजस्थान प्रभारी गोविंद भाई पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हनुमानगढ़ जिले के लिए सेवादल सदस्यता अभियान के लक्ष्य तय किए और उन्हें प्राप्त करने का स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी पंचायत एवं निकाय चुनावों में संगठन के लिए समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट वितरण में उचित हिस्सेदारी दी जाएगी।

राजस्थान प्रभारी ज्योति खन्ना ने सेवादल के “सात गुणा सात” संगठनात्मक ढांचे को विस्तार से समझाते हुए प्रत्येक पदाधिकारी के दायित्व बताए। साथ ही उन्होंने प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। सेवादल के राजस्थान उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने मनरेगा की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योजना की मूल भावना ‘हर हाथ को काम और काम का पूरा दाम’ थी, लेकिन भाजपा सरकार संकीर्ण मानसिकता के साथ इस जनहितकारी योजना को कमजोर कर रही है।

जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने कहा कि आने वाले चुनावों में सेवादल कार्यकर्ता गांधी टोपी और निर्धारित ड्रेस में बूथ एजेंट के रूप में नजर आएंगे, जिससे पार्टी के पक्ष में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने निकाय चुनावों की तैयारी कर रहे कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता के मान-सम्मान की लड़ाई वे पूरी मजबूती से लड़ेंगे। पारीक ने पूर्व में आयोजित कैंप में सहयोग के लिए पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।

संभाग प्रभारी विमल भाटी ने राजस्थान सरकार द्वारा एसआईआर प्रक्रिया में की जा रही गड़बड़ियों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा कृष्ण नेहरा, मृदुल कामरा और जयदेव भिड़ासरा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवाड़ी, महासचिव महेंद्र चतुर्वेदी, जिला सचिव रामनिवास गोदारा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं युवा सेवादल सदस्य उपस्थित रहे। यह बैठक साफ संकेत दे गई कि सेवादल अब सिर्फ संगठन नहीं, बल्कि आंदोलन के मोड में है, और मनरेगा के मुद्दे पर पीछे हटने का सवाल ही नहीं।




