



भटनेर पोस्ट डेस्क.
सशक्त नारी संस्थान की ओर से बसंत पंचमी के मौके पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस दौरान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बच्चों को कृष्ण भोग भी खिलाया गया, जिसे बच्चों ने बड़े हर्ष के साथ ग्रहण किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने सशक्त नारी संस्थान के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणादायक हैं। आज का दिन बसंत पंचमी के साथ-साथ महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का भी है। इस विशेष अवसर पर संस्थान द्वारा बच्चों में देशभक्ति, शिक्षा और सकारात्मक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर सशक्त नारी संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट मिताली अग्रवाल ने बसंत पंचमी के महत्व, ज्ञान की उपासना और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के राष्ट्रप्रेम व साहस से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सहयोग कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता, स्वेता गोयल, रिंकल गर्ग, अंजली बंसल, मोनिका बब्बर और अनीता गर्ग उपस्थित रहीं तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सशक्त नारी संस्थान द्वारा किया गया यह प्रयास
विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुआ।






