




भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ में घग्गर नदी के बाढ़ नियंत्रण कार्य और घग्गर पुल की मरम्मत/नवीनीकरण के लिए बजट स्वीकृत होने के बावजूद अब तक काम शुरू नहीं होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सचिन कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को जनहित ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि घग्गर नदी के बाढ़ नियंत्रण एवं सुधार कार्यों के लिए करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत होने की जानकारी सार्वजनिक मंचों पर दी जा चुकी है। इसके साथ ही हनुमानगढ़ स्थित घग्गर पुल की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए भी बजट स्वीकृति अथवा प्रस्ताव की बात कही गई थी। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर अब तक किसी भी प्रकार का कार्य प्रारंभ नहीं होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।

आम आदमी पार्टी नेता सचिन कौशिक ने चेताया कि बरसात के मौसम में घग्गर नदी से हर वर्ष बाढ़ का खतरा बना रहता है और जर्जर पुल किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है। यदि किसी प्रकार की जनहानि होती है, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर प्रशासन की होगी। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से यह भी पूछा गया कि जब बजट स्वीकृत हो चुका है, तो कार्य प्रारंभ क्यों नहीं किया गया। साथ ही स्वीकृत राशि का उपयोग किस स्तर पर अटका हुआ है, इसकी स्पष्ट जानकारी देने की मांग की गई।

पार्टी ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र और स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है, तो सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत औपचारिक आरटीआई आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। आरटीआई के तहत स्वीकृत बजट की कुल राशि, स्वीकृति तिथि, संबंधित विभाग, डीपीआर, टेंडर प्रक्रिया, अब तक खर्च हुई राशि, शेष राशि, जिम्मेदार अधिकारियों के नाम और कार्य की समय-सीमा जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी।

आम आदमी पार्टी ने यह भी मांग की कि घग्गर नदी और पुल से संबंधित पूरी स्थिति जनता के सामने लिखित रूप में रखी जाए, कार्य प्रारंभ होने की निश्चित तिथि घोषित की जाए और मानसून से पहले आवश्यक सुरक्षा एवं मरम्मत कार्य तत्काल शुरू कराए जाएं। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आरटीआई, जन आंदोलन और शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष मक्कासर आदि भी मौजूद थे।



