






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन ने समाज की मजबूती और एकजुटता के लिए अग्र बंधुओं का विस्तृत पारिवारिक विवरण एकत्रित करने की पहल की है। इसके लिए क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त कर टीम का गठन किया गया है। यह टीम अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अग्र बंधुओं से व्यक्तिगत संपर्क कर पारिवारिक विवरण प्रपत्र भरवा रही है।

अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष इंजीनियर सुभाष बंसल बताते हैं कि यदि किसी कारणवश समिति का कोई सदस्य किसी परिवार तक नहीं पहुंच पाया है या परिवारजन अग्रसेन भवन में स्वयं प्रपत्र जमा नहीं करवा सके हैं, तो समाज की सुविधा हेतु एक गूगल फॉर्म भी तैयार किया गया है। इस माध्यम से भी अग्र बंधु अपना विवरण साझा कर सकते हैं। बंसल ने कहा कि यह प्रयास पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने और हर अग्र बंधु को समिति से जोड़ने का है।

इंजीनियर बंसल ने जानकारी दी कि महाराजा अग्रसेन जयंती 22 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु के समाज के बुजुर्गजनों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, समाज के मेधावी विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

अध्यक्ष सुभाष बंसल ने बताया कि इस सम्मान समारोह हेतु आवेदन प्रपत्र 12 सितंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करवाने होंगे। आवेदन फार्म अग्रसेन भवन में उपलब्ध हैं। बंसल ने समाजजनों से अपील की कि वे समय पर फार्म भरकर समिति को सहयोग दें ताकि सम्मान समारोह की तैयारी सुचारू रूप से पूरी की जा सके।

अध्यक्ष सुभाष बंसल ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य समाज के प्रत्येक सदस्य को एक मंच पर लाना है। बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं की प्रतिभा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। आपकी सक्रिय भागीदारी और उपस्थिति से ही कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी।’




