भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
टैक्स बार एसोसिएशन हनुमानगढ़ ने राजस्थान स्टेट टैक्स सर्विस एसोसिएशन की ओर से सीए जतिन हरजई समेत सभी सीए का बायॅकाट करने के प्रस्ताव का मुखर विरोध किया है। इंडियन चाटर्ड अकाउटेंट इंस्टीट्यूट के रीजनल काउंसिल मेंबर अनिल यादव की सलाह पर घटनाक्रम को लेकर विरोध दर्ज करवाया है। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि सीए जतिन हरजई ने जीएसटी की विसंगतियों और अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। उस टिप्पणी के विरोध में राजस्थान स्टेट टैक्स सर्विस एसोसिएशन ने न सिर्फ जतिन हरजई बल्कि समस्त सीए का बॉयकाट करने का प्रस्ताव पारित किया है। इससे टैक्स बार एसोसिएशन आहत है। सीए और कर अधिवक्ता सब एक हैं। प्रकरण को लेकर टैक्स बार एसोसिएशन की आपात वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें सीए का बॉयकाट करने संबंधी प्रस्ताव की निंदा की गई और स्पष्ट कहा गया कि यह अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ मामला है। सीए जतिन हरजई ने जो भी बातें कही हैं, स्टेट टैक्स सर्विस एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों को आत्ममंथन करना चाहिए था और अपनी कार्यशैली में सुधार करने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने मामले को नकारात्मक दिशा में ले जाने का निर्णय किया जो अनुचित है। जतिन हरजई वरिष्ठ सीए हैं और उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही जिससे किसी व्यक्ति विशेष या अधिकारी विशेष की गरिमा को ठेस पहुंची हो। ऐसे में अधिकारियों का यह व्यवहार अशोभनीय है। इसलिए टैक्स बार एसोसिएशन सीए जतिन हरजई के साथ है और इसको लेकर उच्च स्तर पर जो भी संगठनात्मक निर्णय होगा, स्थानीय टैक्स बार एसोसिएशन के सभी सदस्य जतिन हरजई के पक्ष में खड़े रहेंगे। टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सीए जिनेंद्र कोचर ने बताया कि हनुमानगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन इस मामले को लेकर एकजुट है और आने वाले समय में किसी भी निर्णय पर सीए जतिन हरजई के साथ रहने का संकल्प लिया गया है। कोषाध्यक्ष सीए अंकुश सिंगला ने कहाकि टैक्स बार एसोसिएशन में जतिन हरजई को लेकर किए गए प्रस्ताव पर रोष है, ऐसे में सदस्यों ने कहा है कि वे सीए वर्ग के खिलाफ किसी भी टिप्पणी व अव्यवहारिक निर्णयों का मुखर विरोध करेंगे। बैठक में सीए रोहित मूंदड़ा, सीए विनय जिंदल, सीए शशांक, एडवोकेट श्योप्रकाश, एडवोकेट जेपी गर्ग, एडवोकेट संजय अग्रवाल, एडवोकेट उग्रसेन, एडवोकेट सुरेश कुमार, एडवोकेट संदीप अग्रवाल, एडवोकेट महेश चाचाण, सीए सुमित गुप्ता, एडवोकेट सीएम जैन, एडवोकेट राजेंद्र सिलू, एडवोकेट दीपेश आदि ने भाग लिया।