






भटनेर पोस्ट साहित्य डेस्क.
रमा मेहता फाउंडेशन उदयपुर की ओर से महिला लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए चार भाषाओं में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित ‘रमा मेहता राइटिंग ग्रांट सम्मान- 2025’ सूरतगढ़ की आशा शर्मा को दिया गया है। उन्हें यह सम्मान राजस्थानी भाषा में लेखन के लिए दिया गया है। विद्या भवन ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में यह सम्मान प्रख्यात फिल्म निर्देशक किरण राव और फाउंडेशन के ट्रस्टी विक्रम मेहता द्वारा भेंट किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र और पच्चीस हजार रुपए की राशि भेंट की गई।

मुख्य अतिथि किरण राव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में फाउंडेशन बहुत अच्छा काम कर रहा है। लेखिकाओं को निरंतर प्रोत्साहन मिले इससे बेहतर और क्या हो सकता है। उन्होंने अपनी प्रतिष्ठित फिल्म ‘लापता लेडिज’ और ‘धोबीघाट की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाएं यदि फिल्म लेखन के क्षेत्र में काम करें तो उनके लिए बहुत संभावनाएं हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरिमोहन सारस्वत ‘रूंख’, प्रसिद्ध कवि राजूराम बिजारणिया, जय श्री सारस्वत और किरण शर्मा ने इसे राजस्थानी महिला लेखन को प्रोत्साहित करने वाला बड़ा कदम बताया। इस कार्यक्रम में देश भर की प्रतिष्ठित लेखिकाओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गौरतलब है कि कला साहित्य और संस्कृति को समर्पित रमा मेहता फाउंडेशन द्वारा अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और राजस्थानी भाषा में प्रतिवर्ष महिला लेखन के प्रोत्साहन हेतु रमा मेहता राइटिंग अवार्ड दिया जाता है। इस अवार्ड से पूर्व लेखिकाओं की तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाती है जिसमें बेहतर लेखन के लिए प्रयास किए जाते हैं।




