






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
फिट इंडिया मिशन के तहत 24 अगस्त की सुबह हनुमानगढ़ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड का नज़ारा बिल्कुल अलग था। ठंडी हवा के बीच सूरज की पहली किरणों संग यहां योग, ज़ुम्बा और साइकिलिंग का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने प्रतिभागियों के उत्साह को दोगुना कर दिया। सुबह 6 बजे शुरू हुए इस अभियान में प्रशसनिक, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिवारजन, होमगार्ड, आरएसी, जीआरपी, एनसीसी कैडेट्स, भारत स्काउट्स, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, स्कूली और कॉलेज छात्र-छात्राएं भारी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत योगाचार्य महावीर के मार्गदर्शन में योग और प्राणायाम से हुई। प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार सहित कई आसनों का अभ्यास किया। योग के बाद मंच संभाला ज़ुम्बा ट्रेनर स्माइल शर्मा ने। ऊर्जावान संगीत पर उनके नेतृत्व में हुए ज़ुम्बा सेशन में हर उम्र के लोग ताल पर झूम उठे। पुलिस जवान से लेकर बच्चों तक, सबने फिटनेस को नृत्य का रूप देते हुए खूब पसीना बहाया।

सुबह 7.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से साइकिल रैली की शुरुआत हुई। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और एसपी हरिशंकर खुद साइक्लिंग कर लोगों का हौसला बढ़ाते नजर आए। रैली को हरी झंडी दिखाने का कार्य सीओ सिटी मीनाक्षी और डीएसपी कमला पुनिया ने किया।

रैली का मार्ग पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू होकर सतीपुरा, चूना फाटक, तिलक सर्किल, सर्किट हाउस से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रहा। शहर की सड़कों पर सैकड़ों साइकिल सवारों का कारवां जब गुज़रा तो लोग रुककर इस दृश्य को निहारते रह गए।

एसपी हरिशंकर ने कहा कि अभियान का उद्देश्य आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, योग और व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘यदि हम छोटी दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करें तो यह न केवल हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ रखता है।’

रैली की सबसे बड़ी खासियत रहे दो छोटे बच्चे। दोनों ने पूरी रैली साइकिल चलाकर पूरी की और सबका दिल जीत लिया। शुरुआत से सबसे आगे खड़े इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि हौसला और जोश उम्र का मोहताज नहीं होता। उनकी उपस्थिति ने अभियान को और भी प्रेरक बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर एसपी ने सभी प्रतिभागियों और संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज और पुलिस के बीच समन्वय और विश्वास को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।




