






भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 24 अगस्त को मातृवंदना एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। संस्थान के संस्थापक निदेशक आर. के. जैन की माताजी, स्वर्गीय श्रीदेवी छाजेड़ की 40वीं पुण्य स्मृति को समर्पित इस गरिमामय आयोजन में विधायक गणेश राज बंसल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

डायरेक्टर आर. के. जैन ने बताया कि ‘मातृवंदना’ की यह गौरवशाली परंपरा विगत 40 वर्षों से अनवरत जारी है। पूर्व में जयपुर में आयोजित इन समारोहों की गरिमा प्रदेश के कई वरिष्ठ राजनेताओं और उच्च अधिकारियों ने बढ़ाई है। इसी परंपरा को हनुमानगढ़ में आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना है।

समारोह में संस्थान की सात ऐसी पूर्व छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर समाज में अपनी पहचान बनाई है। सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में शामिल हैं।

सम्मानित होने वालों में कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा के बाद राजस्थान सरकार में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत बबीता, ‘माटी डिजाइन’ की आर्किटेक्ट संध्या, इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग के बाद जयपुर की प्रतिष्ठित कंपनी ‘उत्तम भारत ट्रांसफार्मर’ में विक्रय प्रबंधक सोनिया वर्मा, फैशन डिजाइन में डिप्लोमा कर गोलूवाला में सफलतापूर्वक ‘पशमीना बुटीक’ का संचालन कर एक सफल उद्यमी मनीषा बिश्नोई, प्राविधिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में कंप्यूटर विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त इन्गिनीरिंग डिग्री शिक्षा अर्जित कर रहीं मनीषा सेठी, प्राविधिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में कोस्तुम डिजाईन विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हरमन कौर तथा प्राविधिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में आर्किटेक्चर विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाल अनुजा प्रमुख हैं। इन सभी प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा, ताकि वर्तमान छात्राएं भी उनसे प्रेरणा ले सकें।

संस्थान के शैक्षणिक निदेशक आनन्द जैन ने बताया कि यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि मातृ शक्ति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक माध्यम भी है। इस अवसर पर संस्थान की वर्तमान छात्राओं द्वारा मातृ वंदना पर आधारित मनमोहक एवं प्रेरणास्पद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी। यह समारोह नारी शक्ति के सम्मान, प्रतिभा के प्रोत्साहन और एक माँ की प्रेरक स्मृति का एक अनूठा संगम है।





