




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे श्रीगंगानगर से समस्तीपुर और गोरखपुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवाएं शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेनें 19 अक्टूबर से नवंबर की शुरुआत तक सीमित अवधि के लिए चलाई जाएंगी, जिससे त्योहारों पर घर लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दोनों ट्रेनों में 20 कोच होंगे, जिनमें 2 थर्ड एसी, 4 स्लीपर, 12 जनरल और 2 गार्ड कोच शामिल हैं।

श्रीगंगानगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन (04731/04732)
प्रस्थान: श्रीगंगानगर से हर रविवार दोपहर 1रू25 बजे (19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक)
पहुंच: अगले दिन रात 11.00 बजे समस्तीपुर
वापसी: समस्तीपुर से हर मंगलवार सुबह 1.00 बजे (21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक)
पहुंच श्रीगंगानगर: अगले दिन दोपहर 12.20 बजे
मुख्य ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशन
कुल ट्रिप्स: 3

श्रीगंगानगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (04729/04730)
प्रस्थान: श्रीगंगानगर से हर गुरुवार दोपहर 1.25 बजे (23 व 30 अक्टूबर)
पहुंच: अगले दिन शाम 4.30 बजे गोरखपुर
वापसी: गोरखपुर से हर शुक्रवार शाम 7.30 बजे (24 व 31 अक्टूबर)
पहुंच श्रीगंगानगर: तीसरे दिन सुबह 2.45 बजे
मुख्य ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी, सिद्धार्थनगर आदि स्टेशन
कुल ट्रिप्स: 2
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ये विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बुकिंग जल्द शुरू होने की संभावना है।






