
भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली ने जयपुर की एक अदालत में सुनवाई के दौरान कोर्ट द्वारा अवमानना के आरोप में दो घंटे के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की खबर को पूरी तरह मिथ्या बताया है। हनुमानगढ़ पुलिस की ओर से इस आशय को लेकर खंडन जारी किया गया है। इसके अनुसार, जयपुर की एक अदालत में पुराने मामले को लेकर एसपी को तलब किया गया था। वे गए और न्यायिक अधिकारी ने दो घंटे बाद आने को कहा था न कि दो घंटे हिरासत में रखने को लेकर आदेश दिया था। इस मामले में फर्जी मैसेज वायरल किया गया जो सर्वथा अनुचित है। उन्होंने इस तरह की किसी घटना से साफ इनकार किया।
