



भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सेवा विकलांग संस्था परिसर के सामने नरेगा महिला श्रमिकों की टीम ने पौधरोपण किया। इसके तहत करीब 250 पौधे लगाए गए, जो भविष्य में न सिर्फ़ हरियाली देंगे, बल्कि दिव्यांग बच्चों के लिए आशा और स्वास्थ्य का प्रतीक भी बनेंगे। पौधरोपण अभियान का संचालन नरेगा इंचार्ज सलमा के नेतृत्व में हुआ, जिसमें उनकी पूरी टीम मौजूद रही। खास बात यह कि पौधरोपण में सेवा विकलांग के दिव्यांग बच्चों ने भी सहभागिता निभाई। यह अभियान बाई पास स्थित सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान, द्वारा संचालित सेवा विकलांग संस्था के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर संस्था के हेमंत गोयल और उनकी टीम प्रभारी अरुण जैन, गोविन्द आदि मौजूद थे।
सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोयल ने कहा-‘हमारा प्रयास केवल दिव्यांग बच्चों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना नहीं है, बल्कि उन्हें प्रकृति से जोड़कर एक पूर्ण और संतुलित जीवन देना भी है। यह वृक्षारोपण उसी दिशा में एक छोटा लेकिन सार्थक कदम है।’ इस वृक्षारोपण में लगाए गए हर पौधे को संस्था के एक-एक बच्चे के नाम समर्पित किया गया, जिससे इन पौधों के साथ बच्चों का भावनात्मक जुड़ाव बना रहे।









