





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के साइंस, फॉरेंसिक साइंस, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन तथा कॉमर्स मैनेजमेंट संकाय के संयुक्त तत्वावधान में ‘द जेनेसिस बैश 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद वरिष्ठ विद्यार्थियों ने जूनियर्स का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया।
मंच पर नमस्ते आर्टिस्ट बैंड के अर्जुन शर्मा व आलोक सिंह के नेतृत्व में प्रस्तुत की गई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को ऊर्जावान बना दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. ए. मीणा ने विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करने और विश्वविद्यालय की प्रतियोगिताओं में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के जीवन की यह नई शुरुआत उनके भविष्य को सुदृढ़ बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

कुलसचिव डॉ. श्यामवीर सिंह ने विश्वविद्यालय के उद्देश्यों और आगामी गतिविधियों की जानकारी साझा की। वहीं डायरेक्टर जनरल गिरीश चावला ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा, ‘आपका सौभाग्य है कि आप भारत जैसे महान देश में और राजस्थान के हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान का हिस्सा बने हैं। अपनी हर सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के त्याग को अवश्य दें।’

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए रैम्प वॉक, गेम्स, क्विज़ सहित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। आयोजन की सफलता में विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति ओझा, डॉ. मनवीर कौर, डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार तथा संकाय सदस्यों सिमरन बलाना, शालिनी चौहान, ऐश्वर्य शर्मा, सोनिका चौधरी, मीनल चौहान और ऋषि कुमार का विशेष सहयोग रहा। ‘द जेनेसिस बैश 2025’ ने न केवल नए विद्यार्थियों को एक यादगार स्वागत दिया, बल्कि उन्हें विश्वविद्यालय की समृद्ध शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपरा से भी जोड़ने का कार्य किया।







