






भटनेर पोस्ट डेस्क.
श्री खुशालदास विश्वविद्यालय (एसकेडीयू) परिसर स्थित विशेष शिक्षा विद्यालय में दिवाली के मौके पर स्पेशल चाइल्ड्स द्वारा रंग-बिरंगे दीपक बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई। विद्यालय के विशेष बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कौशल का सुंदर प्रदर्शन करते हुए मिट्टी के दीपकों को आकर्षक रंगों, मोतियों और ग्लिटर से सजाया।

श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि इस गतिविधि का उद्देश्य विशेष बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और स्वावलंबन की भावना को प्रोत्साहित करना था। बच्चों ने अपनी मेहनत और उत्साह से दीपकों को इस तरह सजाया कि देखने वाले सभी लोग उनकी प्रतिभा से प्रभावित हुए। जुनेजा ने बताया कि विशेष बच्चो द्वारा बनाये गए दीपकों को दिवाली के उपहार के रूप में एसपी हरिशंकर यादव, एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, एएसपी जनेश तंवर, डीएसपी रणवीर साईं, देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त ओमप्रकाश, नगर परिषद् कमिश्नर सुरेन्द्र यादव, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड मोनिका बब्बर, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया, सूचना सहायक भोजराज यादव, सहित विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारियों को भेंट किए।

एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उपहार इसे स्पेशल गिफ्ट बताया और कहा कि एसकेडीयू विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में अनूठा प्रयास कर रही है, जिसके लिए विश्वविद्यालय परिवार साधुवाद का पात्र है। पूर्व में भी रक्षा बंधन के अवसर पर विशेष बच्चों द्वारा राखियाँ बनायीं गयी थी।

इस अवसर पर विशेष विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोतम, शिक्षक गुरुधयान, शिक्षिका पूजा पारीक, रानी सहित गुरमेल सिंह व विशेष विद्यार्थी मानवी, लक्ष्मी, शेखर, हर्षविंदर, हर्ष, आरजू आदि का सहयोग रहा। विशष शिक्षा विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण नाई के नेतृत्व में विशेष बच्चों द्वारा यह दीपक तैयार किये जा रहे है।



