भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशाल दस विश्वविधालय परिसर में 27 अक्टूबर को चार दिवसीय वेस्ट जोन महिला वॉलीबॉल चैम्पिनशिप का आगाज हुआ। कलेक्टर कानाराम, एएसपी जनेश तंवर ,जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी आर डी सिंह, जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय, पीआरओ सुरेन्द्र सामरिया, अखिल भारतीय विश्वविधालय संघ सदस्य राजेश ढाका, सुरेश शर्मा, समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल, इकबाल सिंह, मनीष मक्कासर, जगतार सिंह, अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, जयनारायण अंतराष्ट्रीय बालीवाल कोच, निर्मल सिंह आदि की मौजूदगी में टूर्नामेंट का आगाज हुआ।
संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा, रिटायर्ड आईजी गिरीश चावला, खेल निदेशक डॉ रविन्द्र सिंह सुमल, प्रशासक संजीव शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
कलेक्टर कानाराम ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में विभिन्न संस्कृतियों का नजारा देखने को मिलता है। खेलना हमें सिर्फ जीतना नहीं सिखाता बल्कि इससे जीवन में अनुशासन, स्वस्थ रहने, टीम भावना सहित हार को पचाना भी सिखाता है। कलक्टर ने हनुमानगढ़ को यूनिक जिला बताया और कहाकि यहां के लोग भी बेहद अच्छे हैं।