



भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्री खुशाल दास (एसकेडी) मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, हनुमानगढ़ में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत शुक्रवार को की गई। यह शिविर शुक्रवार, रविवार और सोमवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आमजन को परामर्श व जांच सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। शिविर का शुभारंभ हॉस्पिटल के एमडी मेडिसिन एवं एचओडी डॉ. अजय जुनेजा द्वारा किया गया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को मधुमेह, हृदय गति, नाड़ी की गति, रक्तचाप आदि सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण बीमारियों के संदर्भ में निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। साथ ही, अत्यंत नाममात्र शुल्क पर आवश्यक जांचें भी की गईं।
इस श्रृंखला में रविवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित नारंग तथा सोमवार को स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. ममता बंसल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर के दौरान मरीजों को ओपीडी सेवाएं भी पूर्णतः निःशुल्क दी जा रही हैं।

श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि हॉस्पिटल का उद्देश्य सामान्य, ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण व मानवीय चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि, जो लोग नियमित स्वास्थ्य सेवाओं तक नहीं पहुंच पाते, उनके लिए यह शिविर संजीवनी साबित हो सकता है। जुनेजा ने बताया कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को लाने-ले जाने हेतु निःशुल्क यातायात सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह भी इसी प्रकार का शिविर शुक्रवार, रविवार और सोमवार को आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण मरीजों ने लाभ उठाया। जनसमर्थन और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए एसकेडी हॉस्पिटल प्रबंधन ने इन शिविरों को स्थायी रूप से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और सोमवार को आयोजित करने का निर्णय लिया है।
शिविर के सफल संचालन में हॉस्पिटल प्रशासक अनिल जान्दू, पैरामेडिकल प्रिंसिपल डॉ. जी.आर. शर्मा, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर अरमानजोत सिंह, अनमोल सिंवल, नर्सिंग स्टाफ से छिंद्रपाल, अभिषेक अरोड़ा, गुरतेज सिंह, प्रदीप कौर, हरनूर कौर, और प्रिन्सिका पद्मावत सहित पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।

एसकेडी हॉस्पिटल का यह प्रयास सामाजिक सेवा और चिकित्सा सुविधा के समन्वय का एक अनुकरणीय उदाहरण है, जो न केवल जिले में, बल्कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सामान्य बीमारियों की जांच व परामर्श हेतु यह शिविर आगामी सप्ताहों में भी हर शुक्रवार, रविवार और सोमवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकें।






