






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
स्वास्थ्य जागरूकता के लिए हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशाल दास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का प्रयास सराहनीय बनता जा रहा है। नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर न केवल ग्रामीण अंचलों के जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहे हैं, बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जनविश्वास भी बढ़ा रहे हैं। एमडी मेडिसिन, हड्डी-जोड़ और स्त्री रोग विशेषज्ञों की सेवाओं के साथ इन शिविरों में परामर्श, जांच व दवा वितरण तक की संपूर्ण व्यवस्था मरीजों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। मक्कासर से लेकर नूरपुरा तक दर्जनों गांवों के लोग अब उपचार के लिए भटकने की बजाय इन शिविरों का लाभ उठा रहे हैं।
आज यानी 18 जुलाई को कैम्प में एमडी मेडिसन और हॉस्पिटल के एचओडी डॉ. अजय जुनेजा ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शिविर में आए सामान्य रोगों के मरीजों की जांच कर इलाज किया। मरीजों की रियायती दरों पर दवाइयां और जांचें की गई। मरीजों को ओपीडी की सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गई। साथ ही मधुमेह, धड़कन, नब्ज, रक्तचाप जांच की सुविधाएं भी दी गईं। गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि हॉस्पिटल में प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और सोमवार को लगने वाले शिविरों में एमडी मेडिसन डॉ. अजय जुनेजा, प्रसिद्ध हड्डी-जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित नारंग, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता बंसल की सेवाएं उपलब्ध हैं। इन निःशुल्क लगने वाले शिविरों से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए। शिविर में मक्कासर, डबलीराठान, सहजीपुरा, फतेहगढ़, दुलमाना, अयालकी, लखूवाली, भांभूवाली ढाणी, कमाना, बहलोल नगर, कालीबंगा, मसरूवाला, नूरपुरा, रामसरा आदि गांवों के लोगों का उपचार किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए हॉस्पिटल प्रशासक अनिल जान्दू, पैरामेडिकल प्रिंसिपल डॉ. जी. आर. शर्मा, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर अरमानजोत सिंह, अनमोल सिंवल, अभिषेक अरोड़ा, गुरतेज सिंह, छिंद्रपाल कौर, प्रदीप कौर व हरनूर कौर आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। सामान्य बीमारियों की जांच व परामर्श वाला इस तरह का शिविर प्रत्येक शुक्रवार को लगाया जा रहा है।

रविवार को हड्डी व सोमवार को महिला रोग कैम्प लगेंगे
रविवार, 20 जुलाई को सोनी हॉस्पिटल वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित नारंग द्वार कमर, कंधा घुटने के दर्द, सभी तरह के फ्रेक्चर, जोड़ प्रत्यारोपण, हड्डी या जोड़ों में दर्द, गठिया रोग के लिए और सोमवार, 21 जुलाई को स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. ममता बंसल द्वारा निसंतान दंपत्ति का पूर्ण इलाज, दूरबीन से जांच व बच्चेदानी का ऑपरेशन, संक्रमण, हार्माेनल असंतुलन, पेट दर्द, यौन रोग सहित महिलाओं संबंधी सभी बीमारियों के लिए निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया जाएगा।





