




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर औद्योगिक क्षेत्र में अपनी दूरदर्शिता, मेहनत और नवाचार से जिले का नाम रोशन करने वाले सुविख्यात उद्यमी शिवरतन खड़गावत को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें औद्योगिक विस्तार और निर्यात में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में जिले के शीर्ष अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, भाजपा नेता अमित चौधरी और जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने एक स्वर से खड़गावत की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि उन्होंने न केवल हनुमानगढ़, बल्कि पूरे राजस्थान की औद्योगिक छवि को नई पहचान दी है।

एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने बताया कि खड़गावत ग्रुप की रसायन आधारित औद्योगिक इकाइयां आज देश की अग्रणी इकाइयों में गिनी जाती हैं। इन उद्योगों ने उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए हैं। हाल ही में समूह ने एक और नई इकाई की स्थापना की है, जिससे न केवल जिले में औद्योगिक निवेश बढ़ा है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं। यहां से तैयार होने वाले उत्पाद न केवल भारत के विभिन्न राज्यों में सप्लाई किए जाते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई देशों में इन उत्पादों की मांग है।

उल्लेखनीय है कि शिवरतन खड़गावत ने अपनी औद्योगिक यात्रा में केवल लाभ कमाने पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को भी हमेशा प्राथमिकता दी। खड़गावत ग्रुप ने समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य, गौसेवा और सामाजिक सरोकारों में योगदान दिया है। स्थानीय स्तर पर कई स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं को सहयोग, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर औद्योगिक प्रक्रियाओं में सुधार जैसे कदमों ने उन्हें जनता के बीच एक समाजहितैषी उद्यमी के रूप में स्थापित किया है।
सम्मान समारोह में जब शिवरतन खड़गावत को मंच पर बुलाया गया तो समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सम्मान ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे खड़गावत ग्रुप, हमारे कर्मचारियों और इस क्षेत्र की जनता का है, जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में हनुमानगढ़ को औद्योगिक मानचित्र पर और भी मजबूती से स्थापित करें।’

उनके बेटे गौरव खड़गावत ने बताया कि उनकी प्राथमिकता निर्यात क्षमता को और बढ़ाने, स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने और पर्यावरण अनुकूल औद्योगिक प्रक्रियाओं को अपनाने की है। यदि प्रशासन और समाज का सहयोग इसी तरह मिलता रहा, तो आने वाले वर्षों में हनुमानगढ़ को राजस्थान का प्रमुख औद्योगिक हब बनाने का सपना जल्द साकार होगा।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल कहते हैं, ‘शिवरतन खड़गावत का सम्मान केवल एक व्यक्ति की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह संदेश भी है कि यदि संकल्प और दृष्टि साफ हो तो छोटे शहरों से भी विश्वस्तरीय उद्योग खड़े किए जा सकते हैं। हनुमानगढ़ का यह गौरवशाली क्षण आने वाली पीढ़ियों को यह प्रेरणा देगा कि मेहनत और नवाचार से हर सपना साकार किया जा सकता है।’

