






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
विश्व संवाद केंद्र हनुमानगढ़ की ओर से देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकार सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सृष्टि के प्रथम संदेश वाहक देवर्षि नारद व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हनुमानगढ़ जिला प्रचार प्रमुख एवं विश्व संवाद केंद्र हनुमानगढ़ के जिला संयोजक चेतन जिंदल ने किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष विश्व संवाद केंद्र की तरफ से देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में मंच पर प्रांत प्रचार प्रमुख पंकज कुमार, हनुमानगढ़ जिला कार्यवाह नीरज कुमार, श्रीगंगानगर विभाग प्रचार प्रमुख प्रदीप यादव रहे।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचार प्रमुख पंकज कुमार ने कहा कि देवताओं के ऋषि देवर्षि नारद आदि पत्रकार भी कहलाते हैं, नारद को इस जगत में सकारात्मक संवाद अर्थात पत्रकारिता के रूप में भी हम जानते हैं। समाज में पत्रकारिता का उच्चतम स्थान है और ये स्थान पत्रकार जगत को उनकी मेहनत, लगन, कार्य के प्रति ईमानदारी से मिला है। पत्रकार जगत के इस महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही आज मीडिया या पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में जाना जाता है। देवर्षि नारद आदि पत्रकार थे उन्होंने सदैव राक्षसी प्रवृत्तियों के विनाश का कार्य किया। पत्रकारों को राष्ट्रवाद का शंखनाद करना चाहिए।
कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पंडित कुंजबिहारी महर्षि, मदन अरोड़ा, बालकृष्ण थरेजा, मनोज गोयल, विशु वाटस, ललित पारीक, हरदीप सिंह, दीपक तिवारी, सचिन बंसल, कुलदीप शर्मा व मनीष कौशिक को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोयल को जोधपुर प्रांत प्रचार प्रमुख पंकज कुमार की ओर से प्रांत स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होने पर ‘नारदश्री’ उपाधि स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन राशि सम्मान स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार पंडित कुंजबिहारी महर्षि, मदन अरोड़ा, बालकिशन थरेजा, मनोज गोयल, ललित पारीक, कुलदीप शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग सोशल मीडिया का युग है आम नागरिक को भी सही सूचनाएं ही सोशल मीडिया पर डालनी चाहिए, बिना पुष्टि किए कोई भी खबर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करनी चाहिए। गलत खबरों से बचना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में श्रीगंगानगर विभाग प्रचार प्रमुख प्रदीप यादव ने आभार जताया।





