भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
विधायक गणेशराज बंसल के नेतृत्व में एसआरएस प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हनुमानगढ़ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र शर्मा व प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय आदि के साथ राजधानी में उच्चाधिकारियों से मिला। उन्होंने स्कूलों के आरटीई पुनर्भरण राशि के संबंध में सचिवालय में वित्त सचिव अखिल अरोड़ा व वित्त विभाग के डायरेक्टर बृजेश कुमार शर्मा से मिलकर बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र शर्मा ने बताया कि डायरेक्टर ने आरटीई की पुनर्भरण राशि शीघ्र जारी करने के लिए आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, जिला महामंत्री अशोक सुथार, तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, वरिष्ठ सदस्य दीपक कश्यप व विकास गोयल आदि शामिल थे।