भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन में बसंत पंचमी त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जंक्शन के नॉर्थ पॉइंट पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कार्यक्रम हुए। मुख्य आकर्षण विद्या की देवी मां शारदे की नयनाभिराम प्रतिमा। विधिवत पूजा अर्चना के बाद मूर्ति खुंजा नहर में श्रद्धा के साथ विसर्जित की गई। विसर्जन यात्रा को बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रेमराज जाट, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, पार्षद सौरभ शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक छोड़ा, विजय गोंद, पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, बलराज सिंह, शंकर कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विर्सजन यात्रा में नन्हे मुन्ने बच्चों ने नाच गाकर खुब आनंद उठाया, जिसके बाद श्रीगंगानगर रोड़ स्थित नहर में मूर्ति का विर्सजन किया गया।
विद्यालय संस्थापक दिवाकर सिंह ने बताया कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी है। विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि बच्चों की प्रतिभा को पहचाना जा सके। उन्होने बताया कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की गई थी, जिसके विशेष आरती के बाद आज मूर्ति विर्सजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में संतोष कुमार वर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।