भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय को वरिष्ठ उपाध्याय स्तर पर क्रमोन्नत करने के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया। इसके तहत विधायक गणेशराज बंसल, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद तरुण विजय और पार्षद सुनील अमलानी का सम्मान किया गया। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय का वरिष्ठ उपाध्याय स्तर पर क्रमोन्नत होना क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस निर्णय से जिले के छात्रों को संस्कृत विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय सभी संबंधित पक्षों को दिया और कहा कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने में उनका लंबे समय का संघर्ष रंग लाया है। उन्होंने इस मुद्दे को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाया था, जो एक प्रभावी माध्यम साबित हुआ। संस्कृत विषय का ज्ञान आज के युवाओं के लिए आवश्यक है और यह विद्यालय उनके लिए शिक्षा के नए मार्ग खोलेगा। पार्षद सुनील अमलानी ने विधायक गणेश राज बंसल की मजबूत नेतृत्व क्षमता और तरुण विजय के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन दोनों के प्रयासों के कारण हनुमानगढ़ जिले को यह बड़ी सौगात मिली है।
विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रकाश शास्त्री एवं सेवानिवृत अध्यापक सूर्य प्रकाश जोशी ने बताया कि इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में उत्साह है। संस्कृत भाषा के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए विद्यालय में विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी। स्थानीय निवासी भी इस कदम से उत्साहित हैं। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर संजय शास्त्री, मूलचंद गहलोतरा, तेज सिंह बराड़, कुलदीप गर्ग, अविनाश बंसल, गुलशन अमलानी, दीपक बंसल, विनीत सेतिया, गोपीराम बाकोलिया, रमेश पंचारिया, राजकुमार भनोट, विनोद अरोड़ा, बलदेव सिंह, सुनील तिवारी, टहल सिंह सिद्धू , राजेश भार्गव, दीपक जिंदल, बलवंत भांबू, गुरचरण सिंह, मनोज सोनी आदि वार्डवासी मौजूद थे।