





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत संदीप को भूगोल विषय में ‘राजस्थान के सिद्धमुख परियोजना क्षेत्र में कृषि के अभौतिक निर्धारक कारकों का भूमि उपयोग, फसल प्रारूप एवं अर्थव्यवस्था पर प्रभाव का मूल्यांकन’ विषय पर शोध करने पर पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। संदीप ने प्रो. जयभारत सिंह, प्राचार्य, सेठ आर.एल. सहरिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कालाडेरा के निर्देशन में भूगोल विभाग, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर से शोध कार्य किया।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित एवं कुलसचिव कुणाल राहड ने संदीप को बधाई एवं शुभकामना दी। साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने डॉ. संदीप को मंगलकामना प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. संदीप ने अपना शोध कार्य अपने माता-पिता, अपनी धर्मपत्नी सुमन, अपने शोध गुरू प्रो. जयभारत सिंह एवं विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित किया।







