भटनेर पोस्ट सोशल डेस्क.
हनुमानगढ़ में सकल जैन समाज की बैठक 22 नवम्बर क़ो अरिहंत पैलेस में हुई। श्रीगंगानगर से आए नरेश जैन, निर्मल जैन, रोहित जैन ने जैन संघठना की गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी। सर्वसम्मति से हनुमानगढ़ मे भी बीजेएस इकाई के गठन किया गया। इसमें विजय लुणावत को अध्यक्ष, आनंद जैन को मंत्री, विवेक जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। प्रकाश जैन व सुरेंद्र कोठारी को कार्यकारिणी का संरक्षक बनाया गया। कमल बांठिया व ज्ञान चंद कुहाड को उपाध्यक्ष और गौरव बैद को सह सचिव बनाया गया। संस्था में जैन समाज के प्रत्येक घर से कम से कम एक-एक सदस्य बनाने का निर्णय भी लिया गया।
गौरतलब है कि भारतीय जैन संगठन 40 वर्षों से पूरे भारत में 445 शाखाओं के माध्यम से समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रम कर रहा है। जिनमें आपदा प्रबंधन, जल संवर्धन, विवाह परामर्श, पाठ्यक्रम, मूल्यवर्धन आदि से जुड़े कार्यक्रम शामिल है। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के लिए बीजेएस द्वारा स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम के अंतर्गत 12 लाख से अधिक बालिकाओं को 3 दिन की आवासीय वर्कशॉप से संस्कारवान व सेल्फ डिफेन्स की निःशुल्क ट्रेनिंग 4 हजार से अधिक प्रशिक्षकों द्वारा दी जाती है। वहीं व्यापार संवर्धन के लिए बड़े पैमाने पर आयोजनो व वर्कशॉप में युवा इंटरप्रेनर को ट्रेनिंग, वित्तीय सहायता, मार्केट स्किल्स में सहयोग किया जा रहा है। बैठक में सुभाष बांठिया, जिनेंद्र जैन, ऋषभ चौरडिया, मनोज गोलछा, सुरेंद्र बोथरा, जितेंद्र मरोठी,राकेश जैन राजकुमार बोथरा, गौरव जैन, विकास जैन, आदि उपस्थित रहे।