






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित महिला सॉफ्टबॉल इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में विजयी रयान कॉलेज फॉर एजुकेशन, हनुमानगढ़ की टीम का महाविद्यालय आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। महाविद्यालय के निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. सन्तोष राजपुरोहित, उपप्राचार्य अनिल शर्मा और अन्य स्टाफ मौजूद थे। महाविद्यालय के डीपीई सुनील प्रजापति ने इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि यह टीम की मेहनत, समर्पण और खेल भावना का प्रमाण है।

टीम में सिमरन, दीक्षा, जसप्रीत, जसप्रीत, हरप्रीत, मनीष, कविता, ममता, मुस्कान, प्रियंका, सुमन, अर्चना और प्रेरणा जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम के मार्गदर्शक और कोच सोमा एवं सुरेंद्र हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित किया।

महाविद्यालय प्रशासन और स्टाफ ने खिलाड़ियों और कोचों का सम्मान किया और इस उपलब्धि को विद्यार्थियों और संपूर्ण महाविद्यालय समुदाय के लिए प्रेरणादायक बताया। टीम के आगमन और भव्य स्वागत के साथ ही महाविद्यालय में उत्साह का माहौल बन गया, और इस सफलता को महाविद्यालय की खेल परंपरा में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में याद किया जाएगा।




