






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिले में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संघ के जिला कार्यवाह नीरज कुमार ने बताया कि पूरे भारत में 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के मध्य विजयादशमी एवं पथ संचलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हनुमानगढ़ जिले में कुल 121 कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें 45 बस्तियों व 75 मंडलों पर विजयादशमी उत्सव और पथ संचलन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला, नगर एवं खंड के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमानगढ़ जिले के 560 गाँवों में व्यापक घर-घर संपर्क अभियान चलाकर गणवेश वितरण किया जा रहा है। संघ के स्वयंसेवक दिन-रात इस कार्य में लगे हुए हैं। पुराने स्वयंसेवकों को अपनी गणवेश संभालने एवं नए स्वयंसेवकों को नई गणवेश उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक मोमन चंद मित्तल ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में जहां-जहां पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव का आयोजन होगा, उससे पूर्व संबंधित स्थानों पर संबंधित कार्यक्रम के पोस्टरों के विमोचन कार्यक्रमों की शृंखला भी जारी है। विजयादशमी उत्सव में आने वाले मुख्य वक्ताओं का भी प्रवास तय किया जा रहा है। इन मुख्य वक्ताओं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र, प्रांत, विभाग, जिला एवं नगर के कार्यकर्ता रहेंगे। जिले की प्रत्येक इकाई में पथ संचलन का अभ्यास भी स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हनुमानगढ़ जिला प्रचार प्रमुख चेतन जिंदल ने बताया कि संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026 तक रहेगा। इस अवधि में विभिन्न कार्यक्रम जैसे, विजयादशमी उत्सव, पथ संचलन, व्यापक ग्रहसंपर्क अभियान, हिंदू सम्मेलन, प्रबुद्ध जन गोष्ठियाँ और सद्भाव बैठकों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक पंच परिवर्तनों को अपने जीवन में उतारने के लिए घर-घर संपर्क करेंगे। ये पंच परिवर्तन हैं-सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व का बोध, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्यों का पालन।





