




भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन में रॉयल मेरिटोरियम ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान व क्रीड़ा भारती बीकानेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पवन जैन ने फीता काटकर संस्थान की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राम शंकर आसोपा, डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, डॉ. पारस जैन, डॉ. नरेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. विपुल आसोपा, इंदर सिंह, नरेंद्र भालेरी, राजेंद्र बैद, डॉ. विनोद मावड़िया, देवेंद्र अग्रवाल, डॉ. विक्रम जैन, डॉ. नरेश सांकलेचा, डॉ. सुरेश बाजिया, डॉ. मदन सिंह शेखावत, डॉ. कीर्ति शेखावत, डॉ. राकेश जिंदल, करणवीर चौधरी, अजय गर्ग और आशीष सियाग उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की तथा संस्थान को शिक्षा व कौशल विकास के क्षेत्र में एक नई पहल बताया।

कार्यक्रम के दौरान संस्था निदेशक चंद्र प्रकाश, सुनील कुमार एवं डॉ. इच्छित जैन ने बताया कि रॉयल मेरिटोरियस ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में छात्रों को वर्तमान समय की जरूरतों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर आरएस-सीआईटी, आईटी, एकाउंट्स, डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न प्रोफेशनल व स्किल डवलपमेंट कोर्स संचालित किए जाएंगे। साथ ही विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान और रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे आधुनिक प्रतिस्पर्धी माहौल में अपने करियर को नई दिशा दे सकें।

संस्थान की ओर से बताया गया कि हनुमानगढ़ में अब विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। स्थानीय स्तर पर ही सभी आधुनिक कोर्स और अनुभवी प्रशिक्षकों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शहरवासियों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।






