


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल हनुमानगढ़ पहुंचे। उन्होंने इसी माह 29 तारीा को बीकानेर में प्रस्तावित पार्टी की स्थापना दिवस रैली के लिए जनसंपर्क किया और जिलेभर के युवाओं, किसानों एवं समर्थकों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। बेनीवाल का जंक्शन क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न समाजों और समुदायों के प्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। युवाओं ने फूलमालाओं से बेनीवाल का स्वागत करते हुए जोरदार नारेबाजी की और पार्टी के झंडे लहराते हुए ‘हनुमान बेनीवाल ज़िंदाबाद’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

बेनीवाल जीएम रिसोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ता सम्मेलन था। इस अवसर पर पूर्व जिला संयोजक महेंद्र कड़वा, जय सिंह बेनीवाल तथा सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने उन्हें 101 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे माहौल पूरी तरह राजनीतिक जोश से सराबोर रहा।

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हनुमानगढ़ की आरएलपी टीम सड़कों पर संघर्ष करने वाली एक सशक्त टीम है। हनुमानगढ़ के कार्यकर्ता सिर्फ राजनीति नहीं करते, बल्कि वे जनता के न्याय के लिए सड़कों पर उतरने वाले सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बीकानेर की 29 अक्टूबर की रैली को ऐतिहासिक बनाया जाए, ताकि पूरे प्रदेश में किसानों, युवाओं और आम जनता की आवाज़ बुलंद हो सके।

बेनीवाल ने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज आमजन की समस्याओं के समाधान के बजाय सरकारें दिखावटी वादों में उलझी हुई हैं। आरएलपी किसानों, बेरोजगार युवाओं और हर वर्ग की वास्तविक आवाज़ बनकर उभरेगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाएं और जनता के हक की लड़ाई में पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह बेनीवाल, रमेश भादू, प्रभु प्रचार, कृष्ण ज्याणी, केवल काकड़, अनिल चाहर, सुनील चाहर, मनोज नोजल, विनोद झाझड़ा, अरविंद बिश्नोई, रितेश बेनीवाल, मोनू पल्लू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






