आरजेएस टॉपर राधिका बंसल के घर पहुंचे विधायक गणेशराज, जानिए… क्या बोले ?

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के साथ गांव गंगानी थेहड़ी पहुंचे और उन्होंने आरजेएस परीक्षा की टॉपर राधिका बंसल के घर जाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहाकि राधिका की यह उपलब्धि सिर्फ वैश्य समाज नहीं बल्कि पूरे हनुमानगढ़ जिले की है। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंटकर राधिका का अभिनंदन किया। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा-‘राधिका ने यह साबित कर दिया कि सफलता हासिल करने की राह में तमाम बाधाओं को कैसे खत्म किया जा सकता है। राधिका की मेहनत, लगन और प्रयासों से हर युवा को सीख लेने की जरूरत है।’
वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण ने कहाकि राधिका बंसल ने समाज का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से समूचा वैश्य समाज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने राधिका के पिता पुरुषोत्तम बंसल को बधाई देते हुए कहाकि संतान की सफलता पिता के लिए सबसे बड़ी पूंजी और उपहार है।
वैश्य समाज के महासचिव अमित माहेश्वरी ने कहाकि वैश्य सम्मेलन करवाने का बड़ा मकसद यही रहा है कि किसी तरह वैश्य समाज अपनी क्षमता को पहचाने। भले वह व्यापार, सरकारी सेवा या राजनीति ही क्यों न हो। हमें खुशी है कि यह प्रयोग अब धरातल पर सफल दिख रहा है। राजनीति से लेकर सरकारी नौकरी में सफलता का सोपान तय किया जा रहा है। इस मौके पर फूडग्रेन मर्चेंटस एसोसिएशन अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला, पुरुषोत्तम बंसल, गौरव बंसल आदि मौजूद थे।
न्याय करना ही प्राथमिकता: राधिका
आरजेएस की परीक्षा में राज्य में टॉपर रहीं राधिका बंसल ने कहा-‘मुझे अपनी सफलता पर भरोसा था। हां, टॉपर बनूंगी, इसका पता नहीं था। मैंने 12 वीं के बाद ही जज बनने का सपना देख लिया और उसी के अनुरूप मेहनत शुरू कर दी। परमात्मा ने सपना पूरा कर दिया। अब न्यायिक सेवा में जाकर न्याय करना ही प्राथमिकता होगी।’

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *