







भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वर्णकार समाज के सम्मान समारोह ने केवल पदभार ग्रहण और अभिनंदन तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि सामाजिक जागरूकता और एकता का सशक्त संदेश दिया। उत्साह और उल्लास के माहौल में गणपति वंदना और कुलदेव अजमीढ़ जी महाराज के वंदन से प्रारंभ हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि आईआरएस घनश्याम सोनी ने नशे की बढ़ती समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए समाजबंधुओं को नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलवाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज सभी को खोखला कर देता है, और इससे मुक्ति संगठनबद्ध प्रयासों से ही संभव है। कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष मुरलीधर सोनी ने समाज के उत्थान, शिक्षा और संगठन की मजबूती को अपनी प्राथमिकता बताया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्णकार समाज की असली शक्ति उसकी एकता, शिक्षा और संस्कारों में निहित है। समारोह ने यह साबित किया कि जब समाज सामूहिक रूप से खड़ा होता है, तो वह न केवल कुरीतियों को चुनौती देता है बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए स्वर्णिम भविष्य गढ़ता है।

मुख्य अतिथि घनश्याम सोनी (भारतीय राजस्व सेवा), क्षेत्रीय निदेशक, नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो, राजस्थान के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपेंद्र सोनी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गंगानगर), नरेश सोनी (उपखंड अधिकारी, चिड़ावा), मीनू वर्मा (उपखंड अधिकारी, राजगढ़), गौरव सोनी (आयुक्त, देवस्थान विभाग), प्रवीण सोनी (जिला अध्यक्ष, फतेहाबाद), प्रभु सोनी (गुड़गांव), मोहित सोनी (वकील, सर्वाेच्च न्यायालय, दिल्ली) तथा नत्थूराम सोनी (पूर्व चेयरमैन, संगरिया) ने शिरकत की। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर और सम्मान पट्टिकाएं प्रदान कर किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुरलीधर सोनी, संरक्षक भागीरथ सहदेव, जगदीश धूप्पड़, दर्शन जोड़ा, ओमप्रकाश धुप्पड़, कैलाश कड़ोल, उपाध्यक्ष नत्थू जोड़ा, मनमोहन, विनोद सहदेवा धौलीपाल, विनोद जसवंत सहदेवा, सुशील कुकरा, महामंत्री अनिल सहदेव, रामचन्द्र धूपड़, कंवरसेन भमा, मंत्री दीपक जसवंत जोड़ा, जयभगवान कुकरा, प्रचारमंत्री हरीश सहदेव, नवीन जोड़ा, कोषाध्यक्ष पवन ढल्ला, महिला सदस्य सीमा कड़ोल, प्रमिला कड़ोल, पूजा सोनी, सुधा जांगलवा, सुप्रीया कड़ोल, विशेष आमंत्रित सदस्य ओम मौसुण, पंकज मंडावरा, सूरजप्रकाश सोनी, कार्यकारणी सदस्य रामेश्वर, ओमप्रकाश, मदन, प्रेम जांगलवा, पंकज नारनौली, विक्की कंड़ा रामचन्द्र मौसुण, साहबराम मौसुण, रामनारायण सहदेवा, मनोज जोड़ा, रघुवीर सहदेवा, रोशन रूडवाल, दीपक नारनौली, सुनील कड़ोल, युवा कार्यकारणी संयोजक गौरव ढल्ला, सहसंयोजक अमित रोड़ा, बबलू कड़ोल, सदस्य मोहित, सुशील, कमल, दिनेश, साहिल, अरूण, मनोज, हैप्पी को पद की गरिमा व गोपनियता की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि आईआरएस घनश्याम सोनी ने नशे की बढ़ती समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नशा व्यक्ति को खोखला करता है और परिवार व समाज को भी विनाश की ओर ले जाता है। यदि हमें अपने समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाना है तो हमें संगठित होकर नशे की इस बुराई को जड़ से समाप्त करना होगा। उन्होंने उपस्थित समाजबंधुओं को नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलवाई।

सोनी ने केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित मानस परामर्श हेल्पलाइन नंबर 1933 की जानकारी दी। उन्होंने समाज को संदेश दिया कि यदि परिवार का कोई भी सदस्य नशे की चपेट में हो तो इस हेल्पलाइन से जुड़कर निःशुल्क परामर्श और उपचार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह सेवा सरकार द्वारा समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
समारोह में स्वर्णकार सभा के नवनियुक्त प्रधान मुरलीधर सोनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने समाज के उत्थान, प्रगति और संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने समाज को विश्वास दिलाया कि वे समाज में व्याप्त कुरीतियों और सामाजिक चुनौतियों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।

इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष ओम सोनी, सभी तहसीलों के प्रधान, ओम ध्रुपद, डॉ. रामचंद्र, कैलाश सोनी, मनमोहन सोनी, शेखर सोनी, गंगानगर से आए प्रतिनिधि, जयपुर प्रधान रमेश सोनी, सिरसा से सज्जन सोनी, दिलावर सोनी, रोशन सोनी, ऐलनाबाद से राजेश कड़ोल और अरविंद सोनी विशेष रूप से शामिल रहे।

वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान का अवसर नहीं है, बल्कि यह हमारी संघर्षशील परंपरा, संस्कारों और संगठन की शक्ति का प्रतीक है। जब-जब स्वर्णकार समाज ने एकता और संगठन का परिचय दिया है, तब-तब उसने इतिहास में स्वर्णिम अध्याय अंकित किए हैं। वक्ताओं ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा, संस्कार और नशामुक्त जीवन आवश्यक हैं। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष बीजेपी ओम सोनी ने किया. समारोह के दौरान वातावरण उत्साह और गौरव से भर गया। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, स्नेह और भाईचारे की झलक दिखाई दी। समाजबंधुओं ने यह भी अनुभव किया कि संगठन की शक्ति से किसी भी कठिनाई को दूर किया जा सकता है।


