भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देश भर में चल रहे पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम के क्रम में वार्ड नंबर 1 मे धान मंडी मे भाजपा नेता अमित सहू ने प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओ के साथ श्रद्धा भावना से हिस्सा लिया। अक्षत वितरण संपर्क अभियान में दुकान-दुकान अक्षत भेंट कर अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण देकर 22 जनवरी को घरों में भक्तिमय वातावरण के बीच दीप जलाने का आग्रह किया।
भाजपा नेता अमित सहू ने बताया कि अक्षत प्रतीक हैं-प्रण सिद्धि के, संकल्प के,उत्सव के, त्याग के। हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं, कोई राह मुश्किल नहीं और आज तो चाह भी है, राह भी है। मंदिरों एवं तीर्थ क्षेत्रों की स्वच्छता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है राम मंदिर निर्माण के निमित्त, 14 जनवरी (मकर संक्रांति) से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का एक बहुत बड़ा अभियान चलाना है।
इस मौके पर मोहन चंगोई, व्यापारी सुरेन्द्र बलाड़िया, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती, पार्षद हिमांशु महृषि, ओम सारस्वत, पवन ढूढाणी, केवल सिंगला, अनिल थोरी, गुरदीप सिंह, प्रतिक तंवर, राजेश खीचड़, सुशील ढूढाणी, पवन गोदारा, नरेश पुरोहित, मनोज सारस्वत, सम्पत कुलडीया, सुरेन्द्र राहड़ सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।