भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने राज्यपाल की कार्यकुशलता की सराहना की और राजस्थान के विकास में बतौर गवर्नर उनकी कार्यप्रणाली को सराहा। विधायक के मुख्य सलाहकार अमित महेश्वरी और सहयोगी मोहम्मद लतीफ भी इस मौके पर मौजूद थे। राजभवन में हुई शिष्टाचार भेंट के दौरान में विधायक ने राज्यपाल को हनुमानगढ़ में उच्च शिक्षा के स्तर को लेकर जानकारी दी। उन्होंने नेहरू मैमोरियल पीजी कॉलेज और एनएम लॉ कॉलेज आदि के इतिहास की जानकारी दी और बताया कि किस तरह शहर के प्रबुद्ध लोगों ने पहल की और क्षेत्र का नंबर वन शिक्षण संस्थान बनाया। बाद में एनएमपीजी कॉलेज का सरकारीकरण हो गया। राज्यपाल ने हनुमानगढ़ के लोगों की तारीफ की और कहाकि जन सहभागिता से ही सरकार विकास का आयाम छू सकती है।