




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजस्थान में 10वीं कक्षा के लाखों छात्रों का लंबा इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम कल, 28 मई 2025 (बुधवार) को औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा। इस बात की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म श्एक्सश् (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिणाम जारी करेंगे। इस बार परिणाम की घोषणा राजधानी जयपुर से न होकर कोटा से की जा रही है, जो अपने शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग हब के लिए जाना जाता है। यह पहली बार है जब 10वीं का परिणाम कोटा से सार्वजनिक किया जा रहा है। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 11 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। ये सभी छात्र-छात्राएं कल शाम 4.30 बजे के बाद अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकेंगे।
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके अतिरिक्त, छात्र विभिन्न रिजल्ट पोर्टल्स और एसएमएस सेवाओं के माध्यम से भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।




