




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट आज शाम घोषित कर दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी करते हुए सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफल छात्र अपनी सफलता को विनम्रता से लें, वहीं असफल छात्रों से आग्रह किया कि वे हिम्मत न हारें, बल्कि दोबारा प्रयास करें और आगे बढ़ें। 2025 के 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। कुल 93.06 फीसद परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। लड़कियों की सफलता दर 94.08 फीसद रही, जबकि लड़कों की 93.16 फीसद। इसका साफ मतलब है कि बेटियां न सिर्फ शिक्षा में आगे बढ़ रही हैं, बल्कि स्थिरता और निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर रही हैं।
प्रथम श्रेणी में भी छात्राएं आगे
माध्यमिक एवं व्यावसायिक परीक्षा के आंकड़े इस बात को और मजबूत करते हैं कि बेटियां न केवल पास हो रही हैं, बल्कि शानदार अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में भी बाजी मार रही हैं। 2,69,141 लड़के और 2,77,229 लड़कियां प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। कुल मिलाकर 5,75,554 छात्र और 5,18,632 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल कुल 10,62,341 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। राज्य के 41 जिलों में फैले 6,188 परीक्षा केंद्रों पर इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया।




