





भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में बीसीए कोर्सेज को लेकर यूथ में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। जिले के इस एकमात्र कॉलेज में बीसीए कोर्सेज की सुविधा है। पिछले साल भारत सरकार से संबद्ध अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज को बीसीए कोर्सेज के लिए मान्यता प्रदान की थी। आलम यह है कि पिछली बार भी 80 सीटों के लिए 155 से अधिक आवेदन आए। बाद में लॉटरी से नामांकन किए गए।
बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने बताया कि इस बार 80 सीटों के लिए युवाओं का रुझान देखा जा रहा है। आवेदन ज्यादा आने पर लॉटरी प्रक्रिया से नामांकन सुनिश्चित करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि बीसीए कोर्सेज के लिए युवाओं में इसलिए भी उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी में इसकी अनिवार्यता देखी जा रही है। खासकर हर सरकारी कार्यालय में कंप्यूटर के दक्ष व्यक्ति की नियुक्ति अनिवार्य हो गई है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में 250 कंप्यूटर वाला वातानुकूलित कंप्यूटर लैब है और कंप्यूटर के कई दक्ष स्टाफ हैं। इसलिए बीसीए के लिए यूथ में खास रुझान देखा जा रहा है।
बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय ने बताया कि डिग्री के अलावा उन कोर्सेज पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे युवाओं को कॅरिअर निर्धारण में फायदा मिले। इसलिए पिछली बार केंद्र सरकार से संबद्ध अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से बीसीए की मान्यता ली थी। इससे युवाओं को काफी राहत मिली है। बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आशीष विजय ने बताया कि कॉलेज में उपयोगी कोर्सेज शुरू करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।




