





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शैक्षिक संस्थानों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वावधान में हनुमानगढ़ जिले के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों का एक संवाद कार्यक्रम रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन, हनुमानगढ़ में हुआ। मुख्य अतिथि एवं वक्ता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरु प्रो. (आचार्य) मनोज दीक्षित रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य, समग्र दृष्टिकोण एवं संस्थागत जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की।

संदर्भ वक्ता के रूप में आचार्य राजाराम चोयल (पर्यावरण विज्ञान विभाग) ने शिक्षा और पर्यावरण के समन्वय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरती दीक्षित एवं डॉ. अमित पांडे (प्रोजेक्ट चेयरमैन,यूनिसेफ) ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल प्राचार्य एवं राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय, हनुमानगढ़ के प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया ने की। आयोजक संस्थान रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन, हनुमानगढ़ के प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों का अभिनंदन किया।

निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित एवं उप-प्राचार्य अनिल शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन सहायक आचार्य केवल कृष्ण द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ‘एक विद्यार्थी-एक पेड़’ अभियान के तहत परिसर में पौधारोपण भी किया गया, जिसमें अतिथियों व प्राचार्यों एवम विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।
जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। और एनईपी 2020 को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए संस्थागत स्तर पर अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर रोहताश शर्मा, डॉ. अमित कुमार फुटेला, सुभाष वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, हेमपुष्प, ओम प्रकाश राजपुरोहित, सोनू वर्मा, अमरदीप सिंह, सुमीना यादव, आरती शर्मा, सुखवीर कौर, मंजू सहू, रुचि कौशिक, खुशी, खुशबू, सुनील प्रजापत, स्कूल प्रधानाध्यापिका अनिता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



