





भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अब दुर्गा पूजा महोत्सव का साक्षी बनने के लिए तैयार है। नैनीताल से आए कलाकार महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाने में मशगूल हैं। अब 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम होंगे।
सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष अजीत मंडल बताते हैं कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अंडरपास के निकट विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इसके तहत 28 सिंतबर को शाम सवा आठ बजे मुख्य अतिथि उद्यमी उमा खड़गावत, शिवशंकर खड़गावत, पुष्पा देवी और राधेश्याम लखोटिया, विशिष्ट अतिथि फूडग्रेन व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र कुमार गर्ग नीटू, व्यापारी अजीत गर्ग मीतू, नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजय गर्ग और एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक सुमित गर्ग मां की नयनाभिराम मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस मौके पर महाषष्ठी पूजन होगा। इसके मुख्य यजमान सीमा अग्रवाल व संजय अग्रवाल होंगे।

अध्यक्ष अजीत मंडल ने बताया कि 29 सितंबर को महासप्तमी पूजन होगा। इसमें संजू छाबड़ा, मनोज छाबड़ा, अनिल सांखला व विवेक गुप्ता बतौर यजमान शामिल होंगे। इसी तरह 30 सितंबर को महाअष्टमी पूजन होगा। इसमें विमल गोयल, रमेश दत्ता, मोहित गर्ग और प्रवीण वर्मा सपरिवार शिरकत करेंगे।

दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष अजीत मंडल ने बताया कि 1 अक्टूबर को महानवमी पर हवन पूजन होगा। इसमें उद्यमी कानचंद गोयल, हरीश जैन, युधिष्ठिर गक्खड़ नीटू, चिमनलाल मित्तल, विरेंद्र गोयल, पत्रकार गोपाल झा, विनोद मित्तल व बलदेव सिंह श्रीगंगानगर बतौर यजमान भाग लेंगे। इसी तरह 2 अक्टूबर को विजय दशमी पूजन होगा। इसमें सुरेश गुप्ता, पवन गर्ग, पंकज जैन और ऋषभ जैन बतौर यजमान शामिल होंगे।

रोजाना होंगे कार्यक्रम
अध्यक्ष अजीत मंडल ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन के तहत प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे। इसके तहत 28 सितंबर को पूजा स्थल से खुंजा नहर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। रात सवा नौ बजे राधे भारद्वाज और दर्शन मिड्ढ़ा ग्रुप भजनों की सरिता बहाएंगे। इस दौरान गगन कृष्णा आर्ट ग्रुप की ओर से आकर्षक झांकियां दिखाई जाएंगी। इसी तरह 29 सितंबर को शाम सवा आठ बजे गायक कुमार नीरज भटनेर नगरी भजन संध्या में भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे। इसी तरह 30 सितंबर को रात सवा आठ बजे श्रीराम प्रभातफेरी की ओर से महाआरती और उसके बाद भजन संध्या होगी, इसमें गायक कुमार नरेश भजनों की प्रस्तुति देंगे जबकि 1 अक्टूबर को लंगर प्रसाद वितरण होगा। इसके तहत 2 अक्टूबर को प्रतिदिन पूजा पाठ, पुष्पांजलि, प्रसाद वितरण और संध्या आरती विधिपूर्वक जारी रहेगा।

जागरण में रश्मि अरोड़ा व गुरवंश राही आएंगे
अजीत मंडल ने बताया कि एक अक्टूबर की रात विशाल जागरण होगा। इसमें मुंबई की गायिका रश्मि अरोड़ा, अबोहर से गुरवंश राही भजनों की प्रस्तुति देंगे। जलालाबाद से ओम भूपेंद्र झांकी ग्रुप, पदमपुर के मिगलानी साउंड ग्रुप और ऐलनाबाद के राजेंद्र म्यूजिकल ग्रुप भी शिरकत करेंगे। जागरण में व्यापारी राज कुमार गर्ग, चिमलनलाल मित्तल, युधिष्ठिर गक्खड़, सुरेश गुप्ता, विनोद मित्तल, गौतम नागपाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, नंदलाल तायल, विरेंद्र गोयल, बाबूलाल जूनेजा, तरुण विजय, सागरमल लड्ढ़ा, राजेश गुप्ता, लवली चावला, कुलभूषण जिंदल, गणेश गिल्होत्रा, पवन अग्रवाल आदि बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।





